‘देश को ऐसा नेता चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चले’: संजय राउत

Maharashtra: ‘देश को ऐसा नेता चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चले’, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का बयान
संजय राउत ने कहा ‘लोकसभा चुनाव का नतीजा पीएम मोदी की निजी हार है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हरा दिया और उन्हें सरकार बनाने से पहले आत्म निरीक्षण करना चाहिए था।’
मुंबई
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी की निजी हार है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को अब ऐसा नेता चाहिए, जो सभी को साथ लेकर चल सके। संजय राउत ने हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर भी खुशी जताई और कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी।
‘अरविंद केजरीवाल को भी मिल जाएगी जमानत’
संजय राउत ने कहा ‘लोकसभा चुनाव का नतीजा पीएम मोदी की निजी हार है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हरा दिया और उन्हें सरकार बनाने से पहले आत्म निरीक्षण करना चाहिए था। देश को अब ऐसे नेता की जरूरत है, जो सभी को साथ लेकर चल सके।’ हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर राउत ने कहा कि ‘न्यायपालिका राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की एजेंट हो गई हैं। राहुल गांधी के लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद और संसद में विपक्ष की ताकत को देखते हुए हेमंत सोरेन को जमानत मिली है। अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल जाएगी।’