DSP की दबंगई! 2 भाइयों को थाने में बंदकर बेरहमी पीटा, बीमार पिता को भी नहीं छोड़ा, पत्रकारों को भी दी गाली

पूर्णिया में यातायात पुलिस की बेरहमी और दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है. यातायात पुलिस ने यातायात थाना में बंद कर दो युवकों विशाल कुमार झा और उसके भाई पीयूष कुमार झा की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही हार्ट के पेशेंट उनके पिता अशोक झा को भी पीट दिया. दोनों घायल युवक पीयूष और विशाल गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती हैं. उनके पीठ और पूरे शरीर पर पिटाई का जख्म और पुलिस की बर्बरता स्पष्ट दिखाई दे रही है.
पूर्णिया.
बिहार के पूर्णिया में यातायात पुलिस की बेरहमी और दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है. यातायात पुलिस ने यातायात थाना में बंद कर दो युवकों विशाल कुमार झा और उसके भाई पीयूष कुमार झा की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही हार्ट के पेशेंट उनके पिता अशोक झा को भी पीट दिया. दोनों घायल युवक पीयूष और विशाल गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती हैं. उनके पीठ और पूरे शरीर पर पिटाई का जख्म और पुलिस की बर्बरता स्पष्ट दिखाई दे रही है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए घायल विशाल ने बताया कि यातायात डीएसपी समेत थाना के कई स्टाफ ने मिलकर सैंकड़ों डंडे मारकर बेरहमी से पीटा है, जिस कारण वे दोनों भाईयो की हालत काफी खराब है. इसके अलावा उनके पिता अशोक झा ने कहा कि वह बीमार हैं. हार्ट के पेशेंट हैं. यातायात पुलिस ने थाना में बंद कर उनकी भी पिटाई कर दी. इसके अलावा उनके दोनों बेटे की हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की है.
दरअसल मामला यातायात पुलिस के एक वाहन चालक और युवकों के बीच कल हुई पिटाई का है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. घायल अशोक झा की माने तो वे लोग डॉक्टर से दिखा कर आ रहे थे. तभी थाना चौक के पास उनकी कार को यातायात पुलिस की किरान गाड़ी ने ठोकर मार दी. जब उसने उसके ड्राइवर को पूछा तो उल्टे सिपाही उन लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा, जिसमें दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसी बात से गुस्साये यातायात डीएसपी कौशल किशोर और अन्य यातायात पुलिस कर्मियों ने मिलकर यातायात थाना में बंद कर दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
गौरतलब है कि कल इस घटना को कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ भी यातायात डीएसपी और खजांची हाट थाना के एसआई वीरेंद्र सिंह ने दुर्व्यवहार और गाली गलौज किया था, जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने डीआईजी और एसपी से इसकी शिकायत की थी. वहीं डीआईजी ने सदर एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसआई वीरेंद्र सिंह को निलंबित करने और डीएसपी के खिलाफ विभाग को रिपोर्ट करने का आश्वासन पत्रकारों को दिया है.