दिल ही तो है…आ गया, ट्यूबवैल खोदने आए युवक के प्यार में डूबी 20 साल की लड़की, शादी कर चौंका दिया

चूरू जिले में 20 साल की एक लड़की को ट्यूबवैल खोदने आए युवक से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने धारा के विपरीत अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली. दोनों ने भागकर लव मैरिज की तो परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए.
चूरू.
प्यार अमीरी-गरीबी नहीं देखता है. दिल पहली नजर में किसी पर भी आ सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है चूरू जिले के राजलदेसर इलाके में. यहां लड़की की ट्यूबवैल खोदने आए युवक से आंखें चार हो गई. फिर क्या था पहले बातचीत का सिलसिला चला. फिर प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी युगल ने उसे अंजाम तक पहुंचा दिया और लव मैरिज कर सबको चौंका दिया. लेकिन प्यार का सफर इतना आसान नहीं होता. शादी करते ही इस जोड़े को जान से मारने की धमकी मिलने लग गई. जान के लाले पड़े तो यह युगल भागकर पुलिस के पास पहुंचा.
जान माल की सुरक्षा की गुहार लेकर अपने पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे आबड़सर निवासी किशन सिंह (32) ने बताया कि वह ट्यूबवैल खुदाई का काम करता है. करीब एक साल पहले वह जैतासर गांव के खेत में ट्यूबवैल खोदना गया था. उसी दौरान बीच में कुछ देर आराम करने करने के लिए पड़ोस के खेत में चाय पीने गया था. वहां उसकी मुलाकात कमला (20) से हुई. पहली नजर में दोनों एक दूसरे को चाहने लग गए.
9 जून को दोनों ने रतनगढ़ में शादी कर ली
उसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. लेकिन दोनों की जाति अलग अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए. लेकिन दोनों की फोन पर पर लगातार बातें होती रही और उन्होंने शादी करने की ठान ली. परिजन जब राजी नहीं हुए तो बीते 9 जून को दोनों घर से भाग गये. उसी दिन दोनों ने रतनगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली. वहां उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी बना लिया.
परिवार वाले दे रहे हैं जान से मारने की धमकियां
कमला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से किशन सिंह के साथ शादी की है. उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. अब दोनों एक साथ रहकर जीवन बिताना चाहते है. लेकिन लव मैरिज का पता चलने के बाद परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं. उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसलिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लेकर आए हैं. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनके प्यार को समझेगी.