बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगा ‘रुसलान’ का दम, घिसट-घिसट कर आगे बढ़ रही फिल्म, 3 दिनों का कलेक्शन जान चौंक जाएंगे आप

Ruslaan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ की हालत ठीक नहीं है. पिछले तीन दिनों से फिल्म देशभर में सिर्फ लाखों में कलेक्शन कर रही है. हैरानी की बात है कि वीकेंड का भी मूवी को फायदा नहीं मिला. जानिए आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ ने तीसरे दिन देश में कितनी कमाई कर पाई है.
नई दिल्ली.
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म ‘रुसलान’ को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फर्स्ट वीकेंड पर भी फिल्म अपना जलवा नहीं बिखेर पाई है. बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘रुसलान’ की हालत जस की तस है. पिछले तीन दिनों से आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ लाखों में कमाई कर रही है. वैसे भी फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. चलिए जानते हैं कि तीसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.
‘रुसलान’ एक फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. ट्रेलर देखकर लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ कमाल दिखाएगी, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. अमूमन फिल्में वीकेंड पर ज्यादा कमाई करती हैं लेकिन ‘रुसलान’ शनिवार और रविवार को भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म घिसट-घिसटकर जैसे-तैसे आगे बढ़ रही है.
तीन दिनों में रुसलान ने की 2 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुश शर्मा की ‘रुसलान’ ने पहले दिन देशभर में सिर्फ 55 लाख का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 75 लाख हुई. अब इसके तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो तीसरे दिन यानी रविवार को ‘रुसलान’ ने 79 लाख का बिजनेस किया है. इस तरह तीन दिनों में फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 2.09 करोड़ हो पाई है.
‘रुसलान’ की कहानी
‘रुसलान’ की कहानी रुसलान नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष शर्मा ने निभाया है. वह खुद को देश के लिए समर्पित कर देता है और भारत को दुश्मनों से बचाने के लिए खतरनाक मिशन पर निकल पड़ता है. रुसलान अपने आतंकवादी पिता के बुरे कर्मों के दाग को धोना चाहता है. इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे, नवाब शाह, जगपति बाबू जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म है ‘रुसलान’
बताते चलें कि ‘रुसलान’ आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म है. उन्होंने ‘लवयात्री’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. यह मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद आयुष शर्मा 2021 में रिलीज हुई ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ दिखे, जिसमें सलमान खान ने भी काम किया था. इस मूवी की काफी तारीफ हुई, लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डा साबित हुई थी.