मनोरंजन

15 साल से लीप पर लीप… कईयों को बनाया स्टार, अब ऑफ एयर होने जा रहा है ये फेमस सीरियल, प्रोड्यूसर को मिला नोटिस

ये रिश्ता क्या कहलाता है का पहला एपिसोड 12 जनवरी 2009 को टेलीकास्ट हुआ था, तब से ये सीरियल लगातार दर्शकों के बीच बना हुआ है. सीरियल पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन अब इस शो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

मुंबई

टीवी इंडस्ट्री में आए दिन नए शोज की एंट्री होती है. कुछ हिट होते हैं तो कुछ फ्लॉप. कुछ आते ही ऑफ एयर हो जाते हैं तो कुछ सालों साल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है तक कई ऐसे सीरियल हैं, जो सालों से दर्शकों के बीच टिके हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है तो 15 सालों से दर्शकों के बीच टिका है. इस सीरियल का पहला एपिसोड जनवरी 2009 को टेलीकास्ट किया गया था. इस सीरियल ने अब तक कई एक्टर्स को पहचान दिलाई है. करण मेहरा, हिना खान, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली राठौर जैसे कई कलाकार ये रिश्ता क्या कहलाता है से ही लाइमलाइट में आए. लेकिन, अब इस धारावाहिक को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

चर्चा है कि ये धारावाहिक जल्दी ही बंद हो सकता है. सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने कहा- ‘ये शो मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह है. हमने पिछले 15 साल से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रखी है. लेकिन, कभी-कभी शो की टीआरपी डाउन भी हुई है. इस दौरान हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई बार शो की टीआरपी डाउन गई और हमें खूब ट्रोल किया गया.’

‘पिछले दिनों शो की टीआरपी डाउन थी, जिसके बाद हमें प्रोग्रामिंग टीम की ओर से शो बंद करने का नोटस दिया गया था. लेकिन, हर बार ही कुछ नया होता है. जैसे इस बार जब हमें शो को ऑफ एयर करने का नोटिस मिला, शो की टीआरपी अचानक ही बढ़ गई. ऐसा लगता है कि दर्शक चाहते ही नहीं कि ये शो बंद हो.’

बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से दर्शकों का मनोरंजन तो कर ही रहा है. इस धारावाहिक ने टीवी इंडस्ट्री को कई स्टार भी दिए हैं. इस लिस्ट में हिना खान, करण मेहरा से लेकर शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और प्रणाली राठौर के नाम शामिल हैं. इस सीरियल से ये कलाकार घर-घर में फेमस हुए. अब ये कलाकार अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुके हैं. सभी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button