मनोरंजन

दूसरे शनिवार The Goat Life ने बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा जलवा, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने की बंपर कमाई

The Goat Life Box Office Day 10: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. हर दिन इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में ये मूवी 100 करोड़ कमाई करने का रिकॉर्ड बना चुकी है. अब ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ को दूसरे वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है. जानिए पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने 10वें दिन देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

नई दिल्ली.

साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. देश के साथ-साथ  विदेशों में भी फिल्म बंपर कमाई कर रही है. ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ की इमोशनल कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. ऑडियंस सिनेममाघरों में इस मूवी का जमकर लुत्फ उठा रही है. अब फिल्म ने देशभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जानिए 10वें दिन ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने सभी भाषाओं में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ देशभर में सबसे ज्यादा कमाई मलयालम भाषा में कर रही है. 28 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 7.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़, चौथे दिन 8.7 करोड़, पांचवें दिन 5.4 करोड़, छठवें दिन 4.4 करोड़, सातवें दिन 3.75 करोड़ और 8वें दिन 3.15 करोड़ और 9वें दिन 2.7 करोड़ की कमाई की.

देशभर में फिल्म ने कर ली बंपर कमाई
अब इसके 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ ने दूसरे शनिवार को देशभर में 4.10 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, ये ऑफिशियल डेटा नहीं है. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा- बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. इस तरह ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ की टोटल कमाई 53.80 करोड़ रुपये हो चुकी है.

 

दुनियाभर में 100 करोड़ के पार हुई फिल्म
‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ देश के अलावा विदेशों में बंपर कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है. ये जानकारी खुद पृथ्वीराज सुकुमारन ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी.

पृथ्वीराज सुकुमान की मलयालम फिल्म ‘आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ को नेशनल अवॉर्ड विनर ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. आडुजीवितम-द गोट लाइफ’ में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमाला पॉल, तालिब अल बलुशी, जिमी जीन लुइस और आरके गोकुल जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close