खेल

MI vs RR: IPL में इतिहास रचने के करीब जसप्रीत बुमराह, 2 विकेट लेते ही करेंगे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम

आईपीएल 2024 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. मुंबई के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए नजर आएंगे. उनके पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका होगा.

नई दिल्ली.

आईपीएल 2024 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. राजस्थान अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. जबकि मुंबई को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए नजर आएंगे. उनके पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका होगा.

जसप्रीत बुमराह को अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मौका मिला तो उनके पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका होगा. अगर बुमराह 2 विकेट ले लेंगे तो वह आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी उनके खाते में 122 मैचों में 148 विकेट हैं. यानी 2 विकेट लेते ही वे 150 विकेट पूरे कर लेंगे. इससे पहले एकमात्र गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 150 विकेट पूरे किए थे. लेकिन उन्हें बुमराह से ज्यादा मैच लगे थे. अब देखना होगा कि बुमराह 150 विकेट पूरे कर पाते हैं या नहीं.

एक फ्रेंचाईजी के लिए सबसे अधिक विकेट
जसप्रीत बुमराह ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में किया था. बुमराह ने जब से डेब्यू किया है वह मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा हैं. बुमराह ने अब तक 148 विकेट सिर्फ मुंबई के लिए ही लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भले ही सबसे अधिक विकेट लिए हैं. लेकिन उन्होंने अलग-अलग फ्रेंचाईजी के लिए इतने विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में बुमराह एक फ्रेंचाईजी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close