क्राइम

कोचिंग गए छात्र की हत्या, होली के दिन मिली लाश, प्रेम-प्रसंग और फिरौती के बीच फंसा मामला

नालंदा में हुई इस घटना के बाद पुलिस केस की जांच में एक्टिव हो गई है. गौरव कुमार प्रतिदिन की तरह 22 मार्च को राजगीर में कंप्यूटर क्लास करने के लिए निकला था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद उसकी लाश मिली.

नालंदा.

बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां होली से ठीक पहले एक किशोर की हत्या कर दी गई. मामला जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला का है जहां किशोर का शव रविवार रात विश्वकर्मा टोला स्थित खेत में मिला जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर घटना की जांच में जुट गई.

मृतक की पहचान हुई छात्र गौरव के रूप में

मृतक की पहचान गया जिले के नीमचक बथानी निवासी प्रेमचंद चौरसिया के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है. दरसअल घटना के बारे में परिजन श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि गौरव कुमार प्रतिदिन की तरह 22 मार्च को राजगीर में कंप्यूटर क्लास करने के लिए निकला था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. इस बीच मृतक छात्र के मामा के फोन पर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई. परिवार के लोगों ने राजगीर थाना में छात्र का गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस छात्र की खोजबीन में जुटी थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि फिरौती नहीं देने पर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के बाद पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच में जुट गई है. मृतक परिजनों ने बताया कि उसके ही रूपेश चौरसिया के पुत्र शुभम चौरसिया एवं उसके भाई के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की गम्भीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है. प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक का दूर के ही रिश्तेदार की लड़की से प्रेम चल रहा था. इसी बीच उसे बुलाकर सिलाव थाना क्षेत्र में उसी रात हत्या की गई है. परिजन मामले को भटकाने के लिए फिरौती का रूप दे रहे हैं लेकिन यह मामला पूरी तरह से गलत है. एसपी ने बताया कि फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close