इमरान खान वाली जेल आतंकियों के निशाने पर! विस्फोटक और नक्शे के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस के दावे के मुताबिक यह तीनों आतंकवादी अफगानिस्तान से घुसपैठ करके पाकिस्तान के अंदर आए थे और उनके कब्जे से इस जेल के नक्शे भी बरामद हुए हैं. पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्मेंट अब इन आतंकवादियों से यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने किसके इशारे पर इस आतंकवादी साजिश को रचा था और इस आतंकवादी हमले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या इस आतंकवादी हमले के पीछे राजनीतिक कनेक्शन भी हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले काफी समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं.
इस्लामाबाद.
पाकिस्तान में रावलपिंडी पुलिस ने दावा किया है उसने रावलपिंडी सेंट्रल जेल, जिसे अडियाला जेल भी कहा जाता है, पर होने वाले एक बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है. पुलिस के दावे के मुताबिक उसने इस मामले में 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो अफगानिस्तान मूल के बताए गए हैं. ध्यान रहे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी पिछले काफी समय से इसी जेल में बंद हैं.
पुलिस के दावे के मुताबिक यह तीनों आतंकवादी अफगानिस्तान से घुसपैठ करके पाकिस्तान के अंदर आए थे और उनके कब्जे से इस जेल के नक्शे भी बरामद हुए हैं. आतंकवादियों के पास से एक जेल के ऐसे नक्शे भी पकड़े गए जो कि अडियाला जेल के अंदर बी-क्लास कैदी बैरक तक ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था. इसके साथ ही विभिन्न लिखित सामग्री और जाली दस्तावेज़ भी थे, जो उन्हें जेल परिसर तक पहुंचने की अनुमति देते थे.
पुलिस का दावा है कि यह आतंकवादी इन फर्जी दस्तावेजों के जरिये पहले जेल के अंदर प्रवेश करते और उसके बाद उच्च सुरक्षा में बंदी कैदियों यानी बी श्रेणी की बैरकों तक पहुंचते और वहां पर विस्फोटकों के जरिए आतंकवादी हमला करते. रावलपिंडी पुलिस और वहां का पंजाब काउंटर टेररिज्म डिपार्मेंट अब इन आतंकवादियों से यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने किसके इशारे पर इस आतंकवादी साजिश को रचा था और इस आतंकवादी हमले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या इस आतंकवादी हमले के पीछे राजनीतिक कनेक्शन भी हैं.