मनोरंजन

अर्जुन कपूर से दूर नहीं हुईं मलाइका अरोड़ा, वीडियो शेयर कर ‘ब्रेकअप’ पर लगाया विराम, रणवीर सिंह भी दिखे खुश

अर्जुन कपूर संग अपनी ब्रेकअप की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन-मलाइका संग रणवीर सिंह भी बेहद जोश में दिखाई दे रहे हैं.

नई दिल्ली.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहते हैं. लंबे वक्त से इनके ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल में सोशल मीडिया पर अर्जुन-मलाइका को लेकर ये दावा किया गया था वे दो महीने पहले एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अब इन दावों के बीच मलाइका ने अपने लव बॉय संग एक वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

जी हां! मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में अर्जुन कपूर संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन कपूर अपने अजीज दोस्त रणवीर सिंह के साथ डिजे बन कर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने अर्जुन को बेहद कूल कहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो अर्जुन मलाइका के एक दोस्त की शादी समारोह कहा है. जहां अर्जुन-मलाइका एक साथ शामिल हुए थे.

इस बीच इस वीडियो के जरिए मलाइका ने अर्जुन से अलग होने की अफवाहों पर बड़े स्टाइल से विराम जरूर लगा दिया है. इसके साथ ही ये सबूत भी दे दिया है कि ले अभी भी प्यार में हैं. बता दें कि हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दो महीने पहले मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया था लेकिन अब दोनों के बीच फिर से सुलह हो गई है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button