मनोरंजन

‘ऐसा कैसे बोल सकते हो…?’ जब खुद को ‘सस्ती करीना कपूर’ कहे जाने पर भड़कीं कुशा कपिला, एल्विश यादव को किया ब्लॉक

Why Kusha Kapila Blocked Elvish Yadav: एक्ट्रेस-इंफ्लुएंसर कुशा कपिला पिछले दिनों कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक यू फॉर कमिंग, शिल्पा शेट्टी स्टारर सुखी और घोस्ट स्टोरीज भी शामिल हैं. कुशा कपिला अपने काम के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर भी खुलकर बात की.

मुंबई

 बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं. एल्विश के नाम के साथ कई विवाद जुड़े हैं. अपने रोस्ट वीडियोज में वह अक्सर सेलेब्स को निशाने पर लेते देखे जाते हैं. ऐसे ही यूट्यूबर और बिग बॉस विनर ने एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर कुशा कपिला को भी निशाने पर लिया था. इस दौरान एल्विश ने कुशा पर जो कमेंट किया था, जो एक्ट्रेस को बिलकुल पसंद नहीं आया था. अब कुशा कपिला ने खुलासा किया है कि उन्होंने “सस्ती करीना कपूर” के बाद एल्विश यादव को ब्लॉक कर दिया था.

हाल ही में एक इंटरव्यू में, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ अभिनेत्री ने एल्विश यादव के कमेंट को गलत बताया और साथ ही यह भी खुलासा किया कि एल्विश अब उनके साथ दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस उनसे बात करने के मूड में नहीं हैं. ये पूरा किस्सा कोरोनोवायरस महामारी के दौरान का है, जब एल्विश ने कुशा पर कुछ पर कुछ ऐसे कमेंट किए, जो इंफ्लूएंसर को बिलकुल पसंद नहीं आए.

एल्विश यादव के खुद पर किए कमेंट पर रिएक्शन देते हुए द लल्लनटॉप से बातचीत में कुशा कपिला ने कहा- ‘इसका क्या मतलब है? करीना कपूर ने इसके लिए सहमति नहीं दी, पहले उनसे जाकर पूछो. वो बेगम हैं. आप उनका नाम ऐसे कैसे कहीं भी ले सकते हैं? आपने मीम नहीं देखा. ये एल्विश भाई के आगे कोई नहीं बोल सकता. उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है मेरी तरफ.’

एक्ट्रेस ने फिर खुलासा किया कि पिछले दिनों उनके कुछ को-स्टार एल्विश से मिले. उनसे एल्विश ने कहा- ‘कुशा ने अभी तक ब्लॉक किया है मुझे इंस्टाग्राम पर.’ यह कोरोनोवायरस महामारी के दौरान था जब एल्विश यादव ने YouTuber लक्ष्य चौधरी के साथ एक ऑनलाइन चैट के दौरान कुशा कपिला सहित कुछ और फीमेल इंफ्लुएंसर्स का मजाक उड़ाया था. उस समय, बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता ने कुशा को “सस्ती करीना कपूर” कहा था. बाद में, कुशा ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एल्विश के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और यादव की जमकर क्लास लगाई थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close