विदेश

कोरोना के नए वैरिएंट ने China में मचाई तबाही, लाशों से भरे शमशान घाट

कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 ने चीन में तबाही मचा रखी है। तबाही का मंजर ऐसा है कि वहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। मरने वालों की संख्या इतनी है कि चीन के शमशान घाटों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। बता दें कि WHO ने इस वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है।  यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है।

हाइलाइट्स

  • चीन में JN.1 से मची तबाही
  • बड़ी संख्या में हो रही है लोगों की मौत
  • शमशान घाटो में 24 घंटे जलाए जा रहे शव

शमशानों में लगी डेड बॉडी की लाइन

चीन के हेनान प्रांत के स्थानिय लोगों ने मीडिया को बताया है कि कोविड के कारण स्थिति कितनी खराब बनी हुई है। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि सरकारी श्मशानों में इतनी अधिक डेड बॉडीज लाई गई हैं कि 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं।

मिस्टर झाउ नाम के एक शख्श ने कहा, ‘फ्यूनरल होम में आठ श्मशान हैं। आठों श्मशानों में चौबीसों घंटे शव जलाए जा रहा है जो काफी भयानक है।’

शव जलाने के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार

मिस्टर झाउ ने कहा कि लोगों को मरने के बाद भी पनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ताकि वो जस सके।

उन्होंने कहा, ‘शव इतने ज्यादा है कि सरकारी श्मशान कम पड़ रहे हैं। पिछले तीन सालों में, कई निजी श्मशान भी खुल गए हैं और उनका व्यवसाय तरक्की कर रहा है। मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है। शव इतने ज्यादा है कि उन्हें जलाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें रेफ्रिजरेटरों में रखा जा रहा है और नंबर आने पर जलाया जा रहा है।’

सूत्रों के मुताबिक चीन में फिलहाल कोरोना के 118,977 पोजिटिव मामले हैं जिनमें से 7,557 सीरियस ममाले हैं। हालांकि, चीन में कोविड से मरने वालों की सटीक संख्या की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button