मनोरंजन

जब अक्खड़ एक्टर ने मौत से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जीते-जी डायरेक्टर से ले ली श्रद्धांजलि, फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

राजकुमार स्टारर फिल्म मरते दम तक ने 35 साल पूरे कर लिए हैं. 1987 को रिलीज हुई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म डायरेक्टर मेहुल कुमार के लिए भी खास है. मेहुल कुमार ने राजकुमार के साथ फिल्म शूटिंग के कुछ यादगार किस्से सुनाए. मेहुल ने बताया कि राजकुमार की भविष्यवाणी सच साबित हुई.

मुंबई

1987 में राजकुमार, गोविंदा, शक्ति कपूर और ओम पुरी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मरते दम तक’ रिलीज हुई थी. डायरेक्टर मेहुल कुमार की ये फिल्म पहले ही मिनट से दर्शकों को बांधकर रखती है. महज 10 सीन के अंदर फिल्म सरसराहट में दिखाई कहानी दर्शकों में उत्साह भर देती है. यही कारण है कि फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.

राजकुमार और डायरेक्टर मेहुल कुमार के बीच भी अच्छी दोस्ती थी. मेहुल कुमार ने इस फिल्म के 35 साल पूरे होने पर राजकुमार की पुरानी यादें साझा की थीं. मेहुल ने बताया कि कैसे राजकुमार ने अपने निधन से पहले ही फूलों का हार पहनकर श्रद्धांजलि ले ली थी. साथ ही राजकुमार अपने जीते-जी एक लिस्ट तैयार कर के गए थे. जिसमें उन लोगों के नाम लिखे थे जिन्हें वे अपने अंतिम संस्कार में बुलाना चाहते थे.

सच साबित हुई राजकुमार की भविष्यवाणी
मेहुल ने राजकुमार के साथ ‘तिरंगा’, ‘जंगबाज’ और ‘मरते दम तक’ तीन फिल्में की हैं. राजकुमार अपने डायरेक्टर मेहुल को पसंद भी करते थे. मेहुल ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए हम खंडाला में जुटे थे. यहां राजकुमार का अंतिम यात्रा वाला सीन शूट होना था. सेट पर सभी लोग मैजूद थे. राजकुमार को देखने के लिए उनके फैन्स भी बड़ी संख्या में जुट गए थे. करीब 1 हजार लोगों के बीच अचानक राजकुमार ने मेहुल को बुलाया. मेहुल थोड़े चौंके और उनके पास चले गए.

raaj kumar movie marte dam tak, raaj kumar wrote list of peaple he wanted in his death ceremony, raaj kumar story shared by director mehul kumar, director mehul kumar shared memorable story of raaj kumar, raaj kumar, gayatri raajkumar, raaj kumar wife, raaj kumar son, raaj kumar death, puru raaj kumar, raaj kumar daughter, raaj kumar death reason, raaj kumar age,
यहां राजकुमार ने उन्हें फूलों का हार दिया और कहा कि तुम मुझे ये हार पहनाओ और श्रद्धांजलि दो. क्योंकि अब शायद नहीं मिल सकें. बाद में राजकुमार की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई. एक दिन मेहुल महबूब स्टूडियो में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. यहां अचानक फोन आया और भर्राती आवाज में एक महिला ने राजकुमार के निधन की खबर दे दी.
मेहुल कुर्सी से उठ खड़े हुए. मेहुल बताते हैं कि ये आवाज राजकुमार की पत्नी की थी. मेरा नाम उस लिस्ट में था जिन्हें राजकुमार अपनी निधन के बाद घर बुलाना चाहते थे. राजकुमार कभी भी अपनी अंतिम यात्रा को बड़ा और भव्य नहीं चाहते थे. उन्होंने मरने से पहले ही उन लोगों के नाम लिखे दिए थे जिन्हें वे निधन के बाद बुलाना चाहते थे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button