जब अक्खड़ एक्टर ने मौत से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, जीते-जी डायरेक्टर से ले ली श्रद्धांजलि, फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

राजकुमार स्टारर फिल्म मरते दम तक ने 35 साल पूरे कर लिए हैं. 1987 को रिलीज हुई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म डायरेक्टर मेहुल कुमार के लिए भी खास है. मेहुल कुमार ने राजकुमार के साथ फिल्म शूटिंग के कुछ यादगार किस्से सुनाए. मेहुल ने बताया कि राजकुमार की भविष्यवाणी सच साबित हुई.
मुंबई
1987 में राजकुमार, गोविंदा, शक्ति कपूर और ओम पुरी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मरते दम तक’ रिलीज हुई थी. डायरेक्टर मेहुल कुमार की ये फिल्म पहले ही मिनट से दर्शकों को बांधकर रखती है. महज 10 सीन के अंदर फिल्म सरसराहट में दिखाई कहानी दर्शकों में उत्साह भर देती है. यही कारण है कि फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
राजकुमार और डायरेक्टर मेहुल कुमार के बीच भी अच्छी दोस्ती थी. मेहुल कुमार ने इस फिल्म के 35 साल पूरे होने पर राजकुमार की पुरानी यादें साझा की थीं. मेहुल ने बताया कि कैसे राजकुमार ने अपने निधन से पहले ही फूलों का हार पहनकर श्रद्धांजलि ले ली थी. साथ ही राजकुमार अपने जीते-जी एक लिस्ट तैयार कर के गए थे. जिसमें उन लोगों के नाम लिखे थे जिन्हें वे अपने अंतिम संस्कार में बुलाना चाहते थे.
सच साबित हुई राजकुमार की भविष्यवाणी
मेहुल ने राजकुमार के साथ ‘तिरंगा’, ‘जंगबाज’ और ‘मरते दम तक’ तीन फिल्में की हैं. राजकुमार अपने डायरेक्टर मेहुल को पसंद भी करते थे. मेहुल ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए हम खंडाला में जुटे थे. यहां राजकुमार का अंतिम यात्रा वाला सीन शूट होना था. सेट पर सभी लोग मैजूद थे. राजकुमार को देखने के लिए उनके फैन्स भी बड़ी संख्या में जुट गए थे. करीब 1 हजार लोगों के बीच अचानक राजकुमार ने मेहुल को बुलाया. मेहुल थोड़े चौंके और उनके पास चले गए.
