क्राइम

वर्दी पहनकर 19 साल तक नौकरी करता रहा हिस्ट्रीशीटर, ऐसे सामने आई असली कुंडली, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के दवरिया में होमगार्ड का जवान एक हिस्ट्रीशीटर निकला. उस पर अपहरण जैसे कई संगीन मामलों में केस दर्ज थे. विभाग को जब इस जवान की क्राइम कुंडली का पता चला तो हड़कंप मच गया.

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस जवान होमगार्ड की नौकरी कर रहा था. ये शख्स पुलिस की डायल 112 गाड़ी भी चला रहा था. फिर पता चला कि होमगार्ड का जवान एक हिस्ट्रीशीटर है. जांच में जब इस चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. मामले बड़े अधिकारियों तक पहुंचा. इसके बाद एसपी ने फौरन इस होमगार्ड जवान को डायल 112 की गाड़ी से हटाने का आदेश दिया. इतना ही नहीं सीओ को इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए है.

इस होमगार्ड के जवान का नाम कमलेश यादव है. वो करीब 19 साल से यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा था. जवान की जब क्राइम कुंडली सामने आई को सभी के होश उड़ गए. इतना ही नहीं विभाग को भी जवान के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी.

जांच के आदेश

देवरिया पुलिस द्वारा बदमाशों की निगरानी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक होमगार्ड जवान के हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह होमगार्ड कई सालों से डायल 112 पुलिस की गाड़ी चलाने का काम करता चला आ रहा था. जैसे ही यह जानकारी SP संकल्प शर्मा को हुई उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे पुलिस विभाग से हटा दिया गया और जवान के खिलवाफ जांच बिठाते हुए जिला कमांडेंट को पत्र भेज दिया है. इस मामले में अब जवान को हटा दिया गया है और उसके खिलाफ होमगार्ड विभाग भी जांच करने में जुट गई है.

गौरतलब है कि बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम करजहा निवासी कमलेश यादव साल 2004 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुआ था. बरहज थाना में तैनाती के दौरान वह डायल 112 की गाड़ी चला रहा था. इसके बाद उस पर हत्या के प्रयास, अपहरण समेत कई मुकदमे बरहज थाना और भलुअनी थाना में दर्ज हुआ. एक मामले में वह जेल भी जा चुका है. पुलिस ने 2006 में इसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी. बरहज थाना की पुलिस चौकी कपरवार में हिस्ट्रीशीटरों की सूची में इसका नाम शामिल है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button