5 विकेट लेने वाला खिलाड़ी नहीं, जब 36 रन बनाने वाले धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच, गेंदबाज बोला- ये तो ज्यादती है… Written by: विजय प्रभात शुक्ला

MS Dhoni Player of the match: एमएस धोनी को आईपीएल 2025 में जब एलएसजी के खिलाफ जब प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो उनहेंने कहा कि इसके असली प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद हैं.
- आईपीएल में 6 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए धोनी.
- एमएस धोनी ने कहा- इसके असली हकदार नूर अहमद थे.
- धोनी के 2013 के एक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पर अजमल खफा.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में हाल ही में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कुछ खिलाड़ियों ने माना कि इस अवॉर्ड का असली हकदार कोई और था. एमएस धोनी को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ जब यह अवॉर्ड मिला तो उन्होंने कहा कि असली प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद हैं. धोनी को आईपीएल में यह अवॉर्ड 6 साल बाद मिला था. जब पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए उन्होंने कहा कि यह अवार्ड देवदत्त पडिक्कल को मिलना चाहिए था. क्रिकेट में ऐसे मौके पहले भी आते रहे हैं जब कुछ खिलाड़ियों ने अपने अवॉर्ड किसी दूसरे को सौंप दिया. इस बीच पाकिस्तान के सईद अजमल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने की शिकायत कर रहे हैं. अजमल कह रहे हैं कि एक मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच एमएस धोनी को दे दिया गया जिन्होंने 18 रन बनाए थे और 2 कैच छोड़े थे. ऐसे प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच दे दिया जाए तो यह तो ज्यादती है ना… आइए जानते हैं कि अजमल के दावे में कितनी सच्चाई है
कभी दिग्गज ऑफ स्पिनरों में शुमार रहे सईद अजमल जिस मैच की बात कर रहे हैं वह 2013 में भारत और पाकिस्तान के बीच नई दिल्ली में खेला गया था. इस स्लो स्कोरिंग वनडे मैच में भारत की टीम 43.4 ओवर में 167 रन बना कर आउट हो गई थी. भारत के ज्यादातर बैटर इसमें नाकाम रहे थे. 111 रन के भीतर अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह और सुरेश रैना का विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा था. धोनी ने तब 55 गेंद में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाए थे. कप्तान धोनी भारतीय पारी के टॉप स्कोरर रहे थे.
10 रन से जीता था भारत
भारत ने यह मुकाबला 10 रन से जीता था. भारतीय गेंदबाजों ने 168 रन का पीछा कर रहे पाकिस्तान को 157 रन पर ऑल आउट कर दिया था. भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट इशांत शर्मा ने लिए थे. रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे. एक-एक विकेट मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को मिला था.