मनोरंजन

BB-17: मन्नारा चोपड़ा की ‘बेरहमी’ ने किया नाक में दम, परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, पति के सामने रोई संस्कारी बहू

Bigg Boss 17 Latest Update: बिग बॉस 17 का ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा. शो से इस हफ्ते यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका हाथापाई के चलते घर से बेघर हो गए. वहीं शो की दो चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच भी कलेश मचा हुआ है. दोनों ही अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे को निशाने पर ले रही हैं.

मुंबई

बिग बॉस 17 से हाल ही में यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका को घर से बेघर कर दिया गया. उन्‍हें घर के सदस्‍य अभिषेक कुमार के साथ विवाद के बाद घर से जाने क आदेश दे दिया गया. जिस पर तहलका ने भी रिएक्शन दिया है. सनी आर्या का कहना है कि उन्होंने बहुत ही सामान्य तौर पर अभिषेक को धक्का दिया था. दूसरी तरफ शो की दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के बीच भी जबरदस्त लड़ाइयां देखने को मिलीं. अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच लड़ाई है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही.

शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर दर्शकों को मन्नारा और अंकिता के बीच जबरदस्त बवाल होते नजर आने वाला है. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें मन्नारा और अंकिता को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो को देखने के बाद कई यूजर मन्नारा चोपड़ा पर भड़कते भी देखा जा सकता है.

वीडियो में अंकिता लोखंडे को गार्डन एरिया में देखा जा सकता है. इसी दौरान वहां खड़ी मन्नारा उन पर तंज कसती हैं. मन्नारा का तंज सुनते ही अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं. फिर अंकिता लिविंग रूम में सना से बात करते हुए कहती हैं कि वह मन्नारा के बिहेवियर से परेशान हो चुकी हैं. उन्हें उनके चलते बहुत तकलीफ होती है. ऐसे लोगों के साथ वो नहीं रह सकतीं.

सना के बाद अंकिता अपने पति और को-कंटेस्टेंट विक्की जैन से मन्नारा की शिकायत करती दिखीं. अंकिता विक्की से कहती हैं- ‘वो लड़की मुझे टॉर्चर करती है. उसको लगता है कि बहुत कूल लग रही है ऐसा करके. लेकिन, ऐसा नहीं है.’ पति के सामने ये कहते-कहते अंकिता इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. अंकिता आगे कहती हैं- ‘वो मुझे बहुत बेरहम लगती है. मुझे घर जाना है विक्की, तू कुछ कर ना. मैं यहां ऐसे लोगों के साथ नहीं रह सकती.’

मन्नारा चोपड़ा को हर समय अंकिता के खिलाफ बातें करते देखकर अब अंकिता के फैंस भी मन्नारा पर भड़कते जा रहे हैं. लोग अंकिता को सपोर्ट कर रहे हैं और मन्नारा को विलेन बता रहे हैं. कई का कहना है कि मन्नारा बार-बार अंकिता लोखंडे के पीछे पड़ रही हैं. वहीं एक ने कहा कि बिग बॉस खुद ही मन्नारा की बदतमीजियों को बढ़ावा दे रहे हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close