क्राइम

खेतों से अवैध बजरी निकासी को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल, खूब चले लाठी- डंडे

 करौली जिले के जयसिंहपुरा गांव में बजरी की अवैध खनन को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी- डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

करौली.

हिण्डौन सिटी के बालघाट थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में नदी किनारे बने खेतों से बजरी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हिण्डौन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बालघाट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हमले में घायल हुए भरत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को गांव के कुछ लोग ट्रेक्टर और जेसीबी लेकर उसके खेत पर पहुंचे तथा बजरी निकालने लगे. उसने जब खेत से बजरी निकालने के लिए मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और लाठी- डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में भरत सिंह, हरगुन सिंह, विश्राम सिंह और यादराम गुर्जर घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को लहुलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बालघाट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कई बार दर्ज करा चुके हैं शिकायत
पीड़ित भरत सिंह के मुताबिक नदी किनारे पर स्थित उसके खेतों से कई बजरी माफिया बजरी की निकासी करते हैं. उसको लेकर पहले भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. भरत ने बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत जिला एवं उपखंड के पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों से की है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं मंगलवार की शाम को कुछ  माफिया बजरी निकालने आए थे और जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी.

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद होता है अवैध खनन
गौरतलब है कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद करौली व सवाई माधोपुर की सीमा पर स्थित बनास नदी में अवैध खनन पर रोक लगा दी गई थी. इसके बावजूद खनन माफिया प्रशासन की मिलीभगत के कारण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर- ट्रॉली भरकर बजरी निकाल रहे हैं. वहीं अवैध खनन के चलते पर्यावरण एवं सवाई माधोपुर के रणथंभौर अभ्यारण्य के वन्यजीवों को भी खतरा पैदा हो गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button