Breaking News

KCR से मुलाकात के बाद BJP पर बरसे उद्धव, बोले- देश को बचाना है

‘हमारे हिंदुत्व का मतलब बदला लेना नहीं है:’ KCR से मुलाकात के बाद CM उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला….

,मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिलसिलेवार हमले के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने महाराष्ट्र समकक्ष और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और केसीआर के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “भविष्य की रणनीति बनाने के लिए एक पहल की जानी थी, इसलिए यह बैठक हुई। इस प्रयास में समय और बहुत मेहनत लगेगी।

बीजपी पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि झूठ और दूसरों को बदनाम करने का यह धंधा अच्छा नहीं है, आज यही हो रहा है। हालांकि बीजेपी का नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमने वाला हिंदुत्व हमारा हिंदुत्व नहीं है। कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है। पीएम कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। हम आज से कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे।”

बता दें कि केसीआर के साथ उनकी बेटी और विधान परिषद सदस्य के कविता और पार्टी सांसद जे संतोष कुमार, रंजीत रेड्डी और बी बी पाटिल भी मुंबई दौरे पर पहुंचे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ केसीआर की बैठक से पहले दोनों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मीटिंग में हुई इन मुद्दों पर चर्चा

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत और अरविंद सावत के साथ-साथ अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे। सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम केसीआर के बीच बैठक के दौरान बभली बांध, तुम्मिडीहेटी, मेदिगड्डा बैराज और चंखा-कोर्टा बैराज जैसी सिंचाई परियोजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

इंडिया टुडे के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों राज्यों में उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। सिंचाई परियोजनाओं में अंतर-राज्य सहयोग और इसके विभिन्न प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

है.

विज्ञापन

 

जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत: केसीआर

वहीं, केसीआर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उद्धव जी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर बात की जैसे कि विकास कैसे लाया जाए, प्रगति को गति दी जाए और संरचनात्मक परिवर्तन लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि “हम भाइयों की तरह हैं क्योंकि हम 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। यह महाराष्ट्र की मदद से था कि हम कालेश्वरम परियोजना को विकसित करने में सक्षम थे, जो तेलंगाना के लिए एक गेम-चेंजर था। भविष्य में भी, दोनों आपसी प्रगति के लिए राज्य मिलकर काम करेंगे।

केसीआर ने आगे कहा कि सभी समान विचारधारा वाले नेता आने वाले दिनों में हैदराबाद या किसी अन्य शहर में बैठक कर भविष्य की कार्रवाई पर फैसला कर सकते हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा, “जब भी दो राजनेता मिलते हैं, तो चर्चा में राजनीति का होना तय है। जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि वह और महाराष्ट्र के सीएम दोनों अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय नेताओं।

के चंद्रशेखर राव ने केंद्र पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया और कहा, “केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नुकसान होगा। देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button