खेल

विश्व कप फाइनल में मैदान में घुसने वाले फिलिस्तीनी समर्थक के साथ कोर्ट ने क्या किया? पता चली पूरी कुंडली

जॉनसन को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे इस शर्त पर जमानत पर रिहा कर दिया कि वह जांच में सहयोग करेगा.

ICC Cricket World Cup Final India Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान मैदान में घुसने के आरोपी फिलिस्तीनी समर्थक को कोर्ट ने जमानत दे दी. गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने फिलस्तीन के समर्थन में टी-शर्ट पहनकर मैदान पर घुसने वाले ऑस्ट्रेलियाई वेन जॉनसन को जमानत बेल दी. एक दिन पहले ही कोर्ट ने जॉनसन को 1 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

शहर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जॉनसन को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे इस शर्त पर जमानत पर रिहा कर दिया कि वह जांच में सहयोग करेगा और अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करेगा.

आपको बता दें कि 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के दौरान जब विराट कोहली क्रीज पर थे तब जॉनसन सुरक्षा घेरे से बचकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर पहुंच गया था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था.

नसन पर क्या आरोप?
जॉनसन को पुलिस ने आपराधिक अतिक्रमण और लोक सेवकों को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच सोमवार को शहर की अपराध शाखा को सौंप दी गई, जिसने पुलिस से जॉनसन की हिरासत ले ली और आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगने के लिए उसे गांधीनगर की अदालत में पेश किया था.

कौन है जॉनसन, पहले भी ऐसी हरकत
मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया (Australia) का रहने वाले वेन जॉनसन की मां इंडोनेशिया से ताल्लुक रखती हैं, जबकि पिता चीनी (China) हैं. जॉनसन कथित तौर पर पहले भी इसी तरीके की हरकत करता रहा है. साल 2020 में रग्बी के एक मुकाबले के दौरान इसी तरह मैदान में घुस गया था. तब 200 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा था. इसी साल महिलाओं के एक मैच में अवैध तरीके से घुसने के मामले में 500 डॉलर जुर्माना देकर छूटा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले वाले दिन जॉनसन नीली जर्सी पहनकर गेट नंबर 1 से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुसा था. नीली जर्सी इसलिये पहनी थी, ताकि लोगों को लगे कि वह भारतीय समर्थक है. जब मैच शुरू हुआ तो वह साढ़े छह फीट ऊंची बाड़ से छलांग लगाते हुए मैदान में कूद पड़ा और सीधे विराट कोहली (Virat Kohli) तक पहुंच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फौरन पकड़ लिया था. (इनपुट-भाषा से भी)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button