क्राइम

पड़ोसी से आंखें हुईं चार तो छोड़ दिया घर बार, शादी रचाते ही मच गया बवाल, फिर भागे पुलिस के पास

चूरू में एक और प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करना महंगा पड़ गया. लव मैरिज के खफा युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. इससे घबराए इस दंपति ने अब पुलिस की शरण ली है. लव मैरिज करने वाले युवक और युवती पड़ोसी हैं. दोनों ने चार दिन पहले ही गाजियाबाद जाकर लव मैरिज की है.

चूरू.

राजस्थान के चूरू जिले में लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां भले ही युवा जात-पांत को त्याग कर अतंरजातीय शादियां कर रहे हैं लेकिन उनको भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए या तो उन्हें घर छोड़ना पड़ रहा या फिर धमकियां सुनने को मिल रही है. चूरू में एक बार फिर लव मैरिज की नई कहानी सामने आई है. यहां पड़ोसी के प्यार में डूबी लड़की ने जब उससे शादी कर ली तो कोहराम मच गया.

लड़की के परिजनों ने उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे घबराया ये प्रेमी जोड़ा भागकर पुलिस के पास पहुंचा और उससे सुरक्षा मांगी. पुलिस ने प्रेमी जोड़े की दास्तां सुन ली है. उसने उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया है. लेकिन फिर भी यह प्रेमी जोड़ा अभी भी खौफजदा है. उनको डर है कि कहीं उनके वैवाहिक जीवन पर कोई आंच ना आ जाए.

पड़ोसी युवक का लड़की के घर आना जाना था
चूरू पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची छापर कस्बे के वार्ड संख्या 19 की युवती निकिता ने बताया कि पिछले 5 साल से उसका अपने पड़ोसी चंचल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चंचल का उसके घर आना जाना भी था. लेकिन जब निकिता के घरवालों को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने चंचल का घर आना जाना बंद कर दिया. लेकिन फिर भी दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा और मोबाइल पर बातें होती रही.

गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में की लव मैरिज
उसके बाद निकिता ने 2 महीने पहले अपने परिजनों के सामने चंचल से शादी करने की इच्छा जताई. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद निकिता के घर वाले उसका दूसरी जगह रिश्ता करना चाह रहे थे. इसलिये दोनों ने प्लानिंग के साथ बीते 13 नवंबर को घर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद चले गए. वहां दोनों ने पांच दिन पहले 16 नवंबर को आर्य समाज में शादी कर ली.

रविवार की रात को ही चूरू आये और होटल में रुके
उसके बाद रविवार की रात को ही वे चूरू आये और होटल में रुके. चंचल के दोस्तों ने बताया कि निकिता के घरवाले दोनों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने धमकी दी कि दोनों जहां भी मिले जाएंगे तो उन्हें जान से मार देंगे. धमकी का पता लगने के बाद खौफजदा यह प्रेमी जोड़ा सुरक्षा के लिये सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचा. निकिता 12वीं तक पढ़ी है. वहीं चंचल 8वीं तक पढ़ा लिखा है. चंचल मेशन (कारीगर) का काम करता है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button