Breaking News

आजकल PM मोदी ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ जैसी बात नहीं करते : पूर्व IPS का तंज

पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए लगातार ट्वीट पर ट्वीट किये और चीन व महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर तंज भी कसा।
पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। समसामयिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर वह सरकार और अन्य पार्टियों को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लगातार कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साल 2014 में सत्ता में आने से पहले लोगों से किये गए वादो को गिनाया, साथ ही उन मुद्दों को लेकर भी ताना मारा, जिन्हें लेकर पीएम मोदी ने तत्कालीन सरकार पर हमला बोला था।

पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह अपने इस ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में भी आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आजकल वो, मैं देश नहीं बिकने दूंगा, जैसी खूबसूरत बातें नहीं करते। अब वह स्विस बैंकों में जमा काला धन जो डबल हो चुका है, पर बात नहीं करते। अब वो सबके खाते में 15-15 लाख रुपये आने की बात नहीं करते। अब वह डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये की बात नहीं करते।”

पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए अगले ट्वीट में लिखा, “अब वो जिस देश में रुपया गिरता है, उस देश में प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है, ऐसी बातें नहीं करते। अब वो देश की गिरी हुई जीडीपी पर मुंह नहीं खोलते। अब वो देश में हो रहे बलात्कारों व अत्याचारों पर बात नहीं करते। अब वो दागी मंत्रियों व नेताओं पर बात नहीं करते।”
पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह ने ट्वीट में आगे लिखा, “अब वह महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं करते। अब वह जमाखोरी पर बात नहीं करते। अब वो मिलावटखोरी पर बात नहीं करते। अब वो रिश्वतखोरी पर बात नहीं करते। अब वो स्मार्ट सिटी बनाने की बात नहीं करते। अब वो बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते। अब वो अच्छे दिनों की भी बात नहीं करते।”
पूर्व आईपीएस विजय शंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महंगाई और चीन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अब वो गैस सिलेंडर के आए दिनों बढ़ते दामों पर बात नहीं करते। अब वो रेलवे व अन्य यातायात के साधनों पर बढ़ते किराए की बात नहीं करते। अब वो हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात नहीं करते। अब वह चीन को लाल आंखें दिखाने की बात नहीं करते।”

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button