मनोरंजन

8 दिन बाद पर्दे फिर ‘एनिमल’! ‘सलार’ पर BBFC रिपोर्ट आई सामने, रणबीर पर भारी पड़ेगी प्रभास-पृथ्वीराज की दोस्ती

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों धूम मचा रही है. फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन अब फिल्म के पास कमाई के लिए सिर्फ 8 दिन बचे हैं क्योंकि 22 दिसम्बर को साउथ से एक तूफान आने वाला है.

मुंबई

वायलेंस से भरी फिल्म ‘एनिमल’ बीते कुछ दिनों से टॉकिंग पॉइंट बनी हुई. रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को कटेंट की वजह से ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया था. संदीप रेडी वांगा की इस फिल्म में वह सब कुछ है जो मसाला मूवी में होता है. कमाई के मामले में भी फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन अब रणबीर की इस फिल्म के पास सिर्फ कलेक्शन के लिए 8 दिन और बचे हैं. इसके बाद साउथ से एक तूफान आने वाला है और इसे लेकर हलचल शुरू हो गई है. हम बात कर रहे हैं प्रभास स्टारर ‘सलार’ की.

प्रशांत नील की फिल्म ‘सलार’ (Salaar: Part 1 – Ceasefire) को ‘एनिमल’ जैसा कहा जा सकता है. कहानी भले ही दोनों में अलग है लेकिन फिल्म के कंटेंट में बहुत सारा वायलेंस है. हाल ही फिल्म ‘सलार’ को लेकर बीबीएफसी यानी British Board of Film Classification की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार, ​’सलार’ में काफी हिंसा और खून खराबा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस एक्शन ड्रामा में इंटेंसिव वायलेंस है, जिसे ​सिर्फ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ही देख सकते हैं.

बढ़ा 1 मिनट 23 सैकंड रन टाइम
फिल्म ‘सलार’ के मेकर्स अब पूरी तरह से प्रमोशन के लिए उतर गए हैं. इस कड़ी में हाल ही प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन पर फिल्माया गया गाना ‘Sooreede’ रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा खबर है कि फिल्म का रन टाइम 1 मिनट 23 सैकंड और बढ़ गया है. यानी ‘सलार’ का रन टाइम 176 मिनट 44 ​सैकंड का होगा. बता दें फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. वहीं, ‘सलार’ में ‘केजीएफ’ फेम यश के कैमियो की खबर आ रही थी लेकिन मेकर्स ने इसका खंडन किया है. यश का फिल्म में कैमियो नहीं होगा.

You May Like

फिल्म ‘सलार’ 22 दिसम्बर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती परि आधारित इस फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, जगपति बाबू आदि अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है और यह शाहरुख खान की ‘डंकी’ से क्लैश करेगी. इसके अलावा खबर यह भी है कि ​’सलार’ का सैकंड ट्रेलर 16 दिसम्बर को रिलीज होगा.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close