मनोरंजन

फर्जी गिरफ्तारी के बाद, मुश्किल में उर्फी जावेद, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, बोली- ‘सस्ते प्रचार के लिए..’

: उर्फी जावेद का सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें छोटे कपड़े पहनने के जुर्म में पुलिस की वर्दी में आए कुछ लोग पकड़कर ले जाते हैं. बाद में, स्पष्ट हुआ कि यह एक फर्जी गिरफ्तारी का वीडियो है, जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने एक आधिकारिक बयान दिया है और उर्फी जावेद और वीडियो से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

01
(फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) तब सुर्खियों में आईं, जब सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया सेंसेशन सुबह कॉफी का आनंद लेने घर से निकली हुई थीं, जब कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों का एक समूह उन्हें गिरफ्तार करके ले गया. (फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

02
(फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

वीडियो में, एक महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी को उनके साथ पुलिस थाने जाने के लिए कहती हैं. जब उर्फी उनसे पूछती है कि उन्हें गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है, तो अधिकारी कहती हैं, ‘इतने छोटे छोटे कपड़े कौन पहनकर घूमता है?’ (फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

03
(फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जिसके बाद नेटिजेंस वीडियो के पीछे की सच्चाई पता करने की कोशिश करने लगे. अब मुंबई पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी असल में पुलिस कर्मचारी नहीं हैं. (फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

04
(फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

मुंबई पुलिस ने X पर साझा किए अपने बयान में लिखा है, ‘कोई सस्ते प्रचार के लिए कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. कथित तौर पर छोटे कपड़े पहनने के जुर्म में मुंबई पुलिस द्वारा एक महिला को गिरफ्तार करने का वायरल वीडियो झूठा है. पुलिस की वर्दी और चिह्न का गलत इस्तेमाल हुआ है.’ (फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

05
(फोटो साभार: Twitter)

अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. स्टेटमेंट में आगे लिखा है, ‘भ्रामक वीडियो में जो भी लिप्त हैं, उनके खिलाफ ओशिवारा पुलिसथाने में आईपीसी की धारा 171, 419, 500, 34 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज हो गया. मामले की जांच-पड़ताल जारी है. फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.’ (फोटो साभार: Twitter)

06
(फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

वायरल वीडियो में उर्फी को लाल रंग के बैकलेस टॉप में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने डेनिम पेंट पहनी हुई है. गौरतलब बात यह है कि उर्फी जावेद हाल में अपने फैशन की वजह से मुश्किलों से घिर गई थीं. पिछले महीने उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई थी. उन्हें अपने फैशन सेंस की वजह से लोगों की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है, जिसके बारे में बात करने से वे कभी नहीं कतरातीं. (फोटो साभार: Instagram@urfi_javed.official)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button