जब डायरेक्टर ने खेला दांव और बन गया हीरो, एक्टर ने फिल्म में लगाए खूब नोट, लाख कोशिशों के बाद फिल्म का हुआ डब्बा गोल

ये फिल्म हॉरर कॉमेडी थी, लेकिन फिल्म के देखने के बाद लोग सोच में पड़े थे कि इसमें हॉरर कहां है? हॉरर के साथ फिल्म में कॉमेडी भी थी, लेकिन फिल्म हंसाने के नाम पर किस्तों में हंसाती. इसलिए दर्शक फिल्म को झेल ही नहीं पाए. कौन सी है ये फिल्म चलिए आपको बताते हैं.
नई दिल्ली.
साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में कई स्टार्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली. कुछ ने काफी नाम कमाया, तो कुछ फ्लॉप साबित हुए. किसी ने बॉलीवुड में ही टिके रहने का फैसला किया, तो किसी ने वापसी को ही करियर की भलाई समझा. साल 2016 में एक फिल्म आई, फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ बनाया गया और रिलीज किया गया. इस फिल्म से अपने नाम के लिए एक नामी डायरेक्टर ने एक दांव खेला और हीरो बन गया. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए एक हीरो ने खूब पैसे भी लगाए थे. लेकिन, फिल्म का जो हश्र हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था.
ये फिल्म हॉरर कॉमेडी थी, लेकिन फिल्म के देखने के बाद लोग सोच में पड़े थे कि इसमें हॉरर कहां है? हॉरर के साथ फिल्म में कॉमेडी भी थी, लेकिन फिल्म हंसाने के नाम पर किस्तों में हंसाती. इसलिए दर्शक फिल्म को झेल ही नहीं पाए. कौन सी है ये फिल्म चलिए आपको बताते हैं.
डायरेक्टर का दांव जब पड़ा उल्टा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई डायरेक्टर भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं, प्रभु देवा. जिन्होंने पर्दे पर तो डांस और फिल्म डायरेक्शन से लोगों का दिल जीता, लेकिन जैसे ही हीरो बनने की उन्होंने कोशिश की, दर्शकों से उन्होंने अपनी फजीहत करवा ली. 7 साल पहले एक डायरेक्टर ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ये फिल्म थी साल 2016 में आई फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’.

11 करोड़ में बनी ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी.
3 बड़े नाम भी नहीं बचा सके फिल्म
प्रभु देवा फिल्म में लीड एक्टर थे जबकि पेशे से वह एक शानदार डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं. मूवी की हीरोइन थीं तमन्ना भाटिया. वहीं, सोनू सूद भी इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल हो गया.
लागत भी नहीं निकाल पाई फिल्म
फिल्म में सोनू सूद और प्रभु देवा ने ना सिर्फ एक्टिंग की थी बल्कि दोनों ने मिलकर फिल्म पर पैसा भी लगाया था. फिल्म बनाने में 11 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन कमाई तो दूर की बात है, फिल्म को बनाने में लगी करोड़ों की लागत भी नहीं निकल पाई थी. ‘तूतक तूतक तूतिया’ ऑडियंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई थी. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म फ्लॉप हो गई.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ की कहानी कृष्णा नाम के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती है, जो एक मॉडर्न लड़की से शादी करने का सपना संजोता है, लेकिन स्थिति ऐसी बनती है कि उसकी शादी के गांव की एक लड़की से हो जाती है. शादी के बाद मजबूरी में वह नई नवेली दुल्हन को लेकर मुंबई में अपने घर लेकर आता है, तो उसके शरीर के अंदर एक आत्मा कब्जा कर लेती है. इसके बाद फिल्म की कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. लेकिन दर्शकों को वो बिलकुल मजेदार नहीं लगते.