धर्म

घर लाए लक्ष्मी जी के पैर, शास्त्र के मुताबिक मिट्टी से बनी चीजों को माना जाता है बेहद पवित्र, परेशानियां होती है दूर

इस बार लक्ष्मीजी के मिट्टी से बने पैर भी आए है. इसके साथ ही मिट्टी से बना दो मंजिला आलीशान घर भी आया है. इसके साथ ही मिट्टी से बना लैंप और अगरबत्ती का स्टैंड भी आया है.

बीकानेर

दीपावली के नजदीक आते ही बाजार में मिट्टी से बनी नई-नई वैरायटी आनी शुरू हो गई है. लोग अपने घर में लक्ष्मी जी के आने के लिए कई तरह से प्रयास या कहे तो लक्ष्मीजी के पैर अपने घर में मंडवाते है. जिससे लक्ष्मी जी उनके घर में आए और उनके घर की तरक्की हो. ऐसे में इस बार लक्ष्मीजी के मिट्टी से बने पैर भी आए है. इसके साथ ही मिट्टी से बना दो मंजिला आलीशान घर भी आया है. इसके साथ ही मिट्टी से बना लैंप और अगरबत्ती का स्टैंड भी आया है. इसके अलावा मिट्टी से बना हनुमान दस्ता भी आया है. सुबह से शाम तक लोग इन मिट्टी से बनी चीजों की खरीदारी भी कर रहे है.

दुकानदार राकेश प्रजापत ने बताया कि इस बार 25 तरह के डिजाइन के दीए लेकर आए है. मिट्टी से बने झूमर, झोपड़ी, मकान, कप, लैंप सहित कई फैंसी आइटम लेकर आए है. इस बार फैंसी से लेकर 155 तरह के आइटम बाजार में लेकर आए है. यहां मिट्टी के आइटम 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मिलते है. अभी दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आएगी तो ग्राहकी भी बढ़नी शुरू हो जाएगी. वह बताते है कि इस बार लक्ष्मीजी की मूर्ति भी मिट्टी से बनाई गई है. साथ ही मिट्टी से बनी प्लेट, शुभ लाभ, गणेश जी की मूर्ति भी बनाई गई है. राकेश ने बताया कि वह खुद ही मिट्टी से बनी इन आइटम को बनाते है. वे कई साल से यह मिट्टी पर नई-नई चीजे बनाने का काम कर रहे हैं.

मिट्टी से बनी चीजें घर में लाए सुख और तरक्की
राकेश प्रजापत बताते हैं कि मिट्टी से बनी चीजें घर पर रखने से हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी से बनी चीजों को बेहद पवित्र माना जाता है. अलग-अलग तरह की मिट्टी से बनी चीजें अलग-अलग तरह से सकारात्मकता घर में लेकर आती हैं, साथ ही किस्मत के तारे भी चमका देती हैं. जहां एक तरफ मिट्टी के बर्तन घर में सकारात्मकता लेकर आते हैं, वहीं, यह घर पर धन-वैभव भी बढ़ाते हैं. शास्त्रों में मिट्टी से बनी चीजें पवित्र और शुभ मानी गयी हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close