दीवाना नहीं इस फिल्म से किंग खान ने किया था डेब्यू,जानें शाहरुख के करियर का पहला टीवी शो

दिल्ली:
आज के दिन यानि 2 नवंबर, 1965 को शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था. शाहरुख आज 58 साल के हो गए हैं. ऐसे में आज हम आपको शाहरुख की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी पहले सुना होगा. शाहरुख के फैंस और हिंदी सिनेमा को जानने वालों के ये अच्छी तरह पता है, कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म दीवाना के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. लेकिन दीवाना से पहले शाहरुख ने राजू बन गया जेंटलमैन को साइन किया था, जो कि दीवाना के बाद रिलीज हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना नहीं थी. बल्कि शाहरुख की पहली डेब्यू फिल्म एक अंग्रेजी फिल्म थी जिसका नाम ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स‘ थी. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पहली फिल्म में जो किरदार निभाया था, वैसा रोल दोबारा कभी नहीं किया.
हालांकि, अगर किसी बड़े ब्रेक और लीड रोल की बात की जाए, तो शाहरुख को छोटे पर्दे पर ही अपना पहला बड़ा ब्रेक और लीड रोल मिला था. 1988 में धारावाहिक ‘फौजी‘ उनके करियर का पहला टीवी शो था, और इस शो के माध्यम से दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया था. इसके बाद भी, बहुत लंबे समय तक, शाहरुख खान ने टेलीविजन पर काम किया.
दूरदर्शन के लिए की थी पहली फिल्म
बिल्कुल, ये उस दौर की बात है, जब शाहरुख दिल्ली में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने दूरदर्शन की एक अंग्रेजी फिल्म के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में शाहरुख के महज दो सीन थे, जिसमें उन्होंने ‘अर्जुन‘ नाम के एक समलैंगिक आर्किटेक्चर स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का नाम था ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स‘. हालांकि अब इस फिल्म की भूली-बिसरी कुछ यादें ही रह गई हैं, और इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. इस फिल्म को ‘प्रदीप कृष्ण‘ ने डायरेक्ट किया था और ‘अरुंधति रॉय‘ ने फिल्म की कहानी लिखी थी. अरुंधति ने इस फिल्म में ‘राधा‘ का लीड फीमेल का भी रोल किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म में ‘मनोज बाजपेयी‘ भी कुछ पल के लिए नजर आ जाएंगे.
अंग्रेजी डेब्यू फिल्म ने जीता था पुरस्कार
शाहरुख की इस पहली डेब्यू अंग्रेजी फिल्म ने तब दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. बता दें कि शाहरुख की ये फिल्म टीवी के लिए बनाई गई थी, जो कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं की गई. दरअसल, इसकी ऑरिजनल प्रिंट कहीं खो गई है और केवल कॉपीज़ बची हैं. शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी के अलावा, इस फिल्म में ‘रघुवीर यादव‘, ‘दिव्या सेठ‘ और ‘हिमानी शिवपुरी‘ भी नजर आए थे.
इन फिल्मों ने बनाया शाहरुख को किंग
शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं, जैसे दीवाना, राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2, पठान, और जवान. हालांकि यह लिस्ट और भी लंबी है, शाहरुख़ खान की गिनती आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है, और उनके फैंस आज भी उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.




