ऐसी बहू किसी परिवार को न मिले…बुजुर्ग सास को घसीट-घसीट कर सोफे से नीचे पटका, रोंगटे खड़े कर देगा Video

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान और शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कलियुगी बहू ने अपनी सास को सोफे से घसीट-घसीट कर पीटा। इतना ही नहीं इस दौरान उसने की अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
नेशनल डेस्क
महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान और शर्मनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कलियुगी बहू ने अपनी सास को सोफे से घसीट-घसीट कर पीटा। इतना ही नहीं इस दौरान उसने की अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
एक बहू का अपनी बुजुर्ग सास को पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते है कैसे एक महिला सोफे पर बैठी अपनी सास के पास आती है और फिर अंदर चलने का इशारा करती है लेकिन इस पर जब सास मना कर देती हैं, तो बहू उससे जबरदस्ती घसीटना शुरू कर देती है।
बहू लगातार अपनी सास को घर से निकल जाने की बात कहती है।इसके बाद जबरदस्ती महिला को फर्श पर गिरा उसे घसीटते हुए बाल नोंचती है। वहीं एक महिला रसोई के अंदर खड़ी है। जो पूरे घटनाक्रम को देख रही है। लेकिन बीचबचाव के लिए कोई प्रयास नहीं करती। इश बीच महिला के पास किसी का फोन आता है। इसके बाद महिला फिर से अपनी सास के पास आती है और उससे दोबारा टाॅर्चर करना शुरू कर देती है। महिला जब अपने मकसद में नाकाम हो जाती है तो वह सोफे पर बैठ जाती है और अपनी सास पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है। इस वीडियो में महिला की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे का बताया जा रहा है लेकिन इस पर किसी ने कार्रवाई की या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।