महाराष्ट्र

बीजेपी सरकार प्रचार पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, बच्चों की दवा के लिए पैसे नहीं हैं?- राहुल गांधी

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के शंकरराव चह्वाण राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 70 मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मुंबई

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के शंकरराव चह्वाण राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 70 मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतकों में 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मरीजों के परिजनों ने भी अस्पताल में हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दवाओं और स्टाफ की कमी को इसकी वजह बताया जा रहा है।

 

तो वही कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण 12 शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत की खबर चिंताजनक है। परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है।” सरकार पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी सरकार अपने प्रचार पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन बच्चों की दवा के लिए पैसे नहीं हैं? बीजेपी की नजर में गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है।”

 

 

 

 

अधिकारियों के अनुसार, डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मृतकों में 2 से 4 दिन की उम्र के 12 शिशु और शेष वयस्क हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button