पेरिस फैशन वीक में चमकी नव्या नवेली, सपोर्ट करने पहुंची मां श्वेता और नानी जया बच्चन, कॉन्फिडेंस देख निकलेगी…

नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक 2023 में रैंप वॉक किया. इस दौरान उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची. रैंप वॉक के दौरान नव्या का कॉन्फिडेंस देख कर उनकी मां बहुत खुशी हुईं. फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
मुंबई.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) पहली बार किसी पेरिस फैशन वीक के रैंप पर वॉक करती नजर आईं. इसका वीडियो उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने शेयर किया है. नव्या अपनी मां और नानी जया बच्चन के साथ पेरिस फैशन वीक इवेंट में पहुंची थीं. जब नव्या फैशन वीक के रैंप वॉक कर रही थीं, तब श्वेता उन्हें चीयर करते हुए भी नजर आईं. नव्या रैंप पर वॉक के दौरान काफी खुश दिखाई दी. उनके चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस और एक्साइमेंट साफ दिखाई दे रहा रहा था.
नव्या नवेली नंदा पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week 2023) के रैंप पर चलने के लिए रेड कलर का ऑफ शॉल्डर मिनी ड्रेस पहना. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था. रैंप वॉक के दौरान वह अपनी मां, नानी और ऑडियंस का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए भी नजर आईं. नव्या इस दौरान काफी खुश दिखी और श्वेता उनके लिए हूटिंग भी करते दिखीं.
श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “लिटिल मिस लोरियल.” इस पर नव्या ने स्माइली के साथ रिएक्ट किया. इससे पहले, नव्या अपनी एक्साइटमेंट जता चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो शयेर करते हुए बताया था कि वह रात को पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेंगी और इसे लेकर एक्साइटेड हैं. वह भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं.
भावुक हुईं नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन नंदा
नव्या नवेली नंदा को उनके फैंस और फॉलोवर्स बधाई दे रहे हैं. इतनी छोटी उम्र में पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनने पर उनकी मां और नानी बहुत खुश दिखाई दीं. श्वेता ने मां जया बच्चन के साथ भी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की. श्वेता ने बेटी के नाम पोस्ट में लिखा कि नव्या ने रेड ड्रेस पहनी थी. एफिल टॉवर गुलाबी हो गया था. वह बहुत गर्वित और भावुक महसूस कर रही थी.

जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के साथ नव्या नवेली नंदा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
नानी जया बच्चन को ताकत मानती है नव्या नवेली नंदा
नव्या नवेली नंदा ने मां और नानी को अपनी ताकत बताया है. नव्या एक आंत्रप्योर हैं और कई ब्रांड को एंडोर्स भी कर रही हैं. फैंस उनका एक्टिंग की दुनिया में स्वागत करने के लिए बेसब्र हो रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाएंगी.