दिल्ली

गांधी जयंती-PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि, अमेरिका-फ्रांस के राजदूत ने कही ये बात

नई दिल्ली

आज पूरा भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रत्येक देशवासी उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। टीएएमसी आज राजघाट पर प्रर्दशन करेगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियां राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। गांधी जयंती से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए…

लाइव अपडेट

10:47 AM, 02-OCT-2023

कर्नाटक सीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

10:32 AM, 02-OCT-2023

मणिपुर सीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर अवसर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर मणिपुर CM एन बीरेन सिंह ने कहा, “गांधी जयंती के अवसर पर मैं सबको बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हमें न सिर्फ राज्य बल्कि अपने दिल को भी साफ-सुथरा रखने की कोशिश करनी चाहिए।”

10:15 AM, 02-OCT-2023

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूरा देश आज़ादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर पूज्य बापू को नमन कर रहा है… भारत की आज़ादी के आंदोलन में बापू ने देश को अहिंसा का जो मार्ग दिखाया था वह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है… इस अवसर पर PM मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है।”

09:42 AM, 02-OCT-2023

यूपी सीएम ने गोरखपुर में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

09:18 AM, 02-OCT-2023

लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरगे

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

08:50 AM, 02-OCT-2023

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

08:34 AM, 02-OCT-2023

राष्ट्रपति मुर्मू ने बापू को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

08:21 AM, 02-OCT-2023

पीएम मोदी ने विजयघाट पहुंच लाल बहादुर शास्त्री को दी पुष्पांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

08:10 AM, 02-OCT-2023

लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

07:58 AM, 02-OCT-2023

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजघाट पहुंचे।

07:39 AM, 02-OCT-2023

गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

07:34 AM, 02-OCT-2023

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार सुबह गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

07:26 AM, 02-OCT-2023

Gandhi Jayanti Live: PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि, अमेरिका-फ्रांस के राजदूत ने कही ये बात

बता दें कि देश को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई का गांधी जी ने नेतृत्व किया था। उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए किसी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया, बल्कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीत हासिल की। उनके इस सिद्धांत को देश विदेश तक लोग आज भी अनुसरण करते हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button