‘हमारा फेंका खाकर कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता है’, राजेश खन्ना पर जब भड़का सुपरस्टार, तानों से किया कलेजा छल्ली-छल्ली

सुपरस्टार राजेश खन्ना की पहली फिल्म ‘आखिरी खत’ थी. यह साल 1966 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया. 128 फिल्मों में उन्होंने लीड भूमिका निभायी जबकि 22 फिल्मों में डबल रोल अन्य फिल्मों में 17 छोटी-छोटी फिल्मों में भी काम किया. तीन साल 1969-71 के अंदर 15 सोलो हिट देकर वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे. हालांकि इस बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा कि जब राजेश खन्ना सुपरस्टार बनने के कगार पर थे तब उनका 50-60 के सुरस्टार ने काफी बेइज्जती कर दी थी. उनकी तुलना एक कुत्ते से कर डाली थी.

ये बातें 70 के दशक की है. जब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान का स्वागत करने के बाद फिर से फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने अपनी वापसी के लिए डायरेक्टर शक्ति सामंत की सुपरहिट फिल्म ‘अमर प्रेम’ को चुना था. इस को शक्ति सामंत ने निर्देशित किया था. फिल्म की कहानी को अरबिंद मुखर्जी और रमेश पंत ने लिखी थी. वह फिल्म बंगाली फिल्म ‘निशि पद्मा’ की रीमेक थी.

फिल्म में शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना संग रोमांस किया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी ने फिल्म में चार चांद लगा दिये थे. यह रोमांटिक फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि यह साल 1972 की 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

बता दें कि इस फिल्म में कुल 6 गाने थे जो उस समय के चार्टबीट बन गए थे. फिल्म का ‘डोली में बिठाई के’ ,’रैना बीती जाए’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘ये क्या हुआ’ और ‘बड़ा नटखट है ये’ फेसम गाना आज भी दर्शकों के बीच खूब सुना जाता है. इन गानों लेकर शर्मिला और राजेश खन्ना की जोड़ी को खूब प्यार दिया जाता है.

हालांकि बेहद कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में जिस आनंद बाबू का रोल निभा कर राजेश खन्ना अमर हो गए थे. दरअसल, वो किरदार पहले उनके लिए नहीं लिखी गई थी. इस रोल को 70 के दशक के सुपरस्टार राजकुमार को ऑफर की गई थी. हालांकि फिल्म को मेकर कम बजट में बना रहे थे और राजकुमार इस फिल्म को करने के लिए काफी बड़ी रकम मांग रहे थे. ऐसे में फिल्म के मेकर्स उन्हें फिल्म में रिप्लेस करने के लिए विवश हो गए थे.

आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, डायरेक्टर शक्ति सामंथा अमर प्रेम फिल्म को राजकुमार संग करना चाहते थे. लेकिन जैसे ही ये बात राजेश खन्ना के कानों तक पहुंची वह भागे-भागे शक्ति सामंथा के ऑफिस पहुंचे और कहा कि वह इस फिल्म में किसी अन्य अभिनेता को कैसे ले सकते हैं.

ऐसा इसलिए था क्योंकि शक्ति सामंथा संग राजेश खन्ना पहले ही क्लासिक सुपरहिट फिल्म ‘आराधना’ कर चुके थे. जो इस फिल्म के ठीक एक साल पहले यानी 1969 रिलीज हुई थी. इसके अलावा उनकी दूसरी सुपरहिट फिल्म ‘कटी पतंग’ 1970 रिलीज के लिए लगभग तैयार थी. ऐसे में शक्ति सामंथा के साथ राजेश खन्ना की अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. राजेश खन्ना के बाद शक्ति सामंथा ने राजेश खन्ना से पूछा कि क्या आपके पास कोई डेट है क्योंकि आपकी डायरी पूरी हो चुकी है. तब राजेश खन्ना ने कहा कि वो इस बात की चिंता न करें वह इसे अपने तरीके से मैनेज कर लेंगे. इसके बाद राजेश खन्ना अन्य फिल्मों की शूटिंग करते थे और रोजाना चार घंटे अमर प्रेम की शूटिंग करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के लिए अपनी फीस भी आधी कर दी थी.

इस फिल्म को लेकर 16 अप्रैल 2021 में छपी jansatta.com की एक रिपोर्ट की मानें तो, अमर प्रेम फिल्म में राजेश खन्ना कास्ट किये जाने के बाद राजकुमार काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने पहले तो किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन जब फिल्म का प्रीमियर रखा गया तो शक्ति सामंथा राजकुमार को बुलाया था. इस दौरान किसी को नहीं पता था कि राजकुमार प्रीमियर के दौरान राजेश खन्ना की बुरी तरह से बेइज्जती कर डालेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, सुपरहिट फिल्म हाथ से निकल जाने के बाद राजकुमार ने सारा गुस्सा राजेश खन्ना पर निकाला. उन्होंने भरी महफिल में कहा- ‘हमारे फेंके टुकड़े खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता है, राजेश खन्ना भी हमारी छोड़ी फिल्म करके कल सुपरस्टार बन जाएगा’.

आपको बता दें कि राजेश खन्ना जब सुरस्टार बनने की कगार पर थे तब राजकुमार सुपरस्टार बन कर बॉलीवुड पर राज किया करते थे. हर फिल्म में उनकी तूती बोलती थी. उनके स्टारडम का आलम ये था कि वह अपनी मर्जी से फिल्में करते. इतना ही वह अपनी फिल्मों के लिए खुद ही तय करते थे उनकी फिल्म कौन हीरो और कौन हीरोइन होगी. ऐसे में उन्हें एक नए नेवेले एक्टर के सामने फिल्म से बाहर कर देना उन्हें सहन नहीं हो रहा था.

आपको बता दें कि राजकुमार ने 26 साल की उम्र में फिल्म ‘रंगीली’ (1952) से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद ‘मदर इंडिया’, ‘पाकिजा’ ,’हमराज’ और ‘हीर रांझा’, ‘तीरंगा’, ‘सौदागर’, जैसी करीब 70 फिल्मों में काम कर सुपरस्टार बन गए थे. राजकुमार के डेब्यू के करीब 1 दशक बाद राजेश खन्ना ने फिल्मों में कदम रखा था. राजेश खन्ना से राजकुमार काफी सीनियर थे.