खेल

बाबर आजम-अफरीदी के बीच तनातनी, World Cup के लिए जल्द घोषित होनी है पाकिस्तान टीम, इस दिन पहुंचेगी भारत

World cup 2023: एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठ रहे हैं. टीम सुपर-4 राउंड में प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही. पाकिस्तान की टीम अब सीधे वर्ल्ड कप 2023 में उतरेगी.

नई दिल्ली.

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. पाकिस्तान की टीम सुपर-4 से हारकर बाहर हो गई. सुपर-4 राउंड में उसे भारत और श्रीलंका से हार मिली. टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले चौथे नंबर पर रही. श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बाबर और शाहीन अफरीदी के बीच तनातनी की खबरें आईं. बाबर टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. पाकिस्तान को अब सीधे भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उतरना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले कुछ दिनों वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर सकता है. तेज गेंदबाज नसीम शाह का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है. उनके दाएं हाथ के कंधे में चोट है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह की चोट को लेकर बताया कि मेडिकल टीम की जांच के बाद उन पर फैसला होगा. ऐसे में नसीम की चोट पर अपडेट आने के बाद पीसीबी वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित कर सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की टीम 25 सिंतबर को वर्ल्ड कप के लिए दुबई होते हुए भारत आएगी. टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. पाकिस्तान को 1992 के बाद से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है.

नसीम शाह की जगह कौन?
एशिया कप के दौरान नसीम शाह के अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हो गए थे. रऊफ भी श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मैच में नहीं खेल सके थे. नसीम शाह के चोटिल होने पर किस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता है, इस पर सभी की नजर रहेगी. युवा गेंदबाज जमान खान ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते हुए अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी. इसके अलावा मोहम्मद हसनैन को भी वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है.

2 वॉर्मअप मैच भी
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले से पहले 2 वॉर्मअप मैच भी खेलने हैं. पहले मैच में टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. फिर 3 अक्टूबर दूसरे वॉर्मअप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरना है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार है. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. भारतीय टीम घर में होने वाले टूर्नामेंट की दावेदार मानी जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट में उतरेगी. अंतिम बार भारत ने 2011 में घर में हुए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close