क्राइम

बहन के इश्क को बर्दाश्त नहीं कर सका भाई, खबर मिलने के 15 दिन बाद ही कर डाला बड़ा कांड

 हत्या की इस घटना को झारखंड की कोल नगरी धनबाद में अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस केस में हत्यारोपी को दो पिस्टल, खोखा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की बहन के साथ मृतक का अवैध सम्बंध था और उसने बदले की भावना में इस घटना को अंजाम दिया था.

धनबाद

झारखंड के धनबाद जिला में हुए धीरज रवानी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दरअसल जिले के बरोरा थाना अंतर्गत अपर मन्द्रा में मुखिया ड्राइवर धीरज रवानी (24 वर्षीय) की 13 सितम्बर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी टिंकू ठाकुर को पुलिस ने दो पिस्टल, 3 खोखा के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. मृतक धीरज रवानी की पत्नी चांदनी देवी द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.

मामले में बाघमारा डीएसपी कार्यालय में निशा मुर्मू ने प्रेसवार्ता की. पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी टिंकू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का सम्बंध था. आरोपी को 15 दिन पहले इस बात का पता चला था, इसी कारण से उसने हत्या कर दी. डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि धीरज रवानी की हत्या मामले में बरोरा पुलिस ने मृतक पत्नी के शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसकी बहन के साथ मृतक का सम्बंध था. बदले की भावना में उसने हत्या कर दी.

हथियार उसने कहां से खरीदा था, पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है. अन्य पहलुओं पर जांच जारी है. आरोपी के पास से दो पिस्टल, 3 खोखा बरामद कर जब्त कर लिया गया है. डीएसपी ने कहा कि परिजनों द्वारा अन्य कई तरह के आरोप लगाया गया है लेकिन हत्या का मुख्य कारण अवैध सम्बंध था. हालांकि हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने अवैध कोयला कारोबार बताया था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पंचायत के मुखिया द्वारा अवैध डिपो संचालित कराया जा रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close