मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने टेका घुटना : भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने के लिए अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत का लगातार अपमान कर रहा है
पटना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने के लिए अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत का लगातार अपमान कर रहा है।
पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि पहले भारत के लोगों को बेड़ियों में बांध कर भेजा और अब अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि वो भारत को बेनकाब कर रहे हैं। ये भारत का अपमान है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनसे डरकर नरेंद्र मोदी ने टैरिफ कम कर दिए।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मोदी को बताना चाहिए कि ट्रंप को खुश करने के लिए उन्होंने क्या समझौते किए गए। देश के सम्मान को गिरवी क्यों रखा गया? ये बेहद गंभीर मामला है। इसपर मोदी सरकार को देश को जवाब देना चाहिए। इससे जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हो, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मोदी ने अडानी को बचाने के लिए अमेरिका के आगे घुटना टेक दिया है। पिछले दिनों अमेरिका दौरे गए प्रधानमंत्री से पत्रकारों ने सवाल किया तो प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले को व्यक्तिगत मामला करार दिया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं कि उनसे डरकर नरेंद्र मोदी ने टैरिफ कम कर दिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान का तीखी निंदा करती है और प्रधानमंत्री का अमेरिका से क्या गुप्त समझौता हुआ है इस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग करती है।