Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: रिलीज से पहले करण जौहर को आते थे पैनिक अटैक, मुश्किल से गुजरे 3 साल

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करण जौहर ने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है. 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार काम किया है. फिल्म की रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. ऐसे में फिल्म की सफलता को देखते हुए करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर की.
नई दिल्ली.
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की रोमांटिक-कॉमेडी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. फिल्म को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन गुजर चुके हैं. खबर है कि फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150.47 करोड़ तक का करोबार पूरा कर लिया है. अब मौजूदा वक्त में फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. वह फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं.
डायरेक्टर करण जौहर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने बयान में कहा, “सच्चाई यह है कि मैं खुश हूं. ऐसा नहीं है कि मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन उस समय हमारी इंडस्ट्री में माहौल थोड़ा अशांत था और मैंने 7 वर्षों में अपनी निर्देशित कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की है. पिछले 3 साल मेरे लिए या इंडस्ट्री के लिए आसान नहीं थे. बहुत सारी नकारात्मकता थी और उन सारी चिंताओं ने मेरे अंदर कई सवालों को जन्म दिया था.”
करण जौहर के आ रहे थे पैनिक अटैक
करण जौहर ने अपने बयान में ये भी स्वीकार किया कि बीते सालों में उनकी लाइफ बहुत उथल-पुथल से भरी हुई थी. वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रिलीज से पहले उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे. हालांकि इन सबके बावजूद उनका कहना है कि असफलताएं किसी के भी करियर ट्रेवर में बेहद क्रिटिकल होती हैं. ऐसे में अगर इस बार वह असफल होते तो वे स्वीकार नहीं कर पाते. यह फिल्म आखिरकार उस स्थिति में पहुंच गई थी जहां फिल्म निर्माता के लिए यह बनने या बिगड़ने वाली स्थिति होती है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का बॉक्स ऑफिस
अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने अपने 24वें दिन करीब 2.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि भारत में इसका कारोबार 150 करोड़ तक ही हुआ है.
7 साल बाद मचाया धूम
बताते चले कि इस फिल्म के जरिए करण 7 साल बाद फिल्मों के निर्देशन में वापसी की है. वहीं ये रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले इस जोड़ी को ‘गली बॉय’ में देखा गया था. करण के इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण ने अपनी फिल्म को 160 करोड़ की लागत में बनायी है.