Breaking News

नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी होगी : नूंह हिंसा पर बोली प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हरियाणा के कुछ इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में बुधवार को आरोप लगाया कि यह स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है।

नेशनल डेस्क:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हरियाणा के कुछ इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में बुधवार को आरोप लगाया कि यह स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच में जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतों के खिलाफ आवाज उठानी होगी और ‘मोहब्बत की दुकान’ को बुलंद रखना होगा।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “कुछ दिनों पहले हरियाणा से आई किसान बहनों से महंगाई, खेती-किसानी, 4 साल की सेना की नौकरी जैसी तमाम जमीनी समस्याओं व मुद्दों के बारे में बातें हुईं। आज हरियाणा के मेवात में, चलती ट्रेन में व देश की कई जगहों पर अमन-चैन बिगड़ा हुआ है।” उन्होंने दावा किया, “यह शर्मनाक और निंदनीय स्थिति ‘फूट डालो-राज करो’ की राजनीति का परिणाम है।

ऐसी राजनीति आपके मुद्दों, आपके रोजगार व तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है।” उनका कहना है कि लोगों के बीच में जाति, धर्म और नफरत की दीवार खड़ी करने वाली ताकतें असल में आपके मुद्दों को दबाने का काम कर रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा, “हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और ‘मोहब्बत की दुकान’ को बुलंद रखना होगा। तरक्की का रास्ता अमन-मेलजोल से ही बनेगा।”

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close