फरदीन खान-नताशा क्यों हो रहे हैं अलग? शादी के 18 साल बाद ले रहे हैं तलाक, वजह कर देगी हैरान

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. शादी के 18 साल बाद दोनों अब अपने रिश्ते को खत्म करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहा हैं. दोनों के बीच आखिर क्या हुआ, अब इसकी वजह का खुलासा हो गया है.
नई दिल्ली
फरदीन खान और नताशा माधवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. शादी के बाद खुशहाल परिवार, 2 बच्चें और 18 साल का साथ के बाद अब रिश्ता खत्म हो रहा है. फरदीन और नताशा कभी आइडल कपल के नाम से जाने जाते थे. लेकिन अचानक से दोनों के बीच में दरार आ गई. हर कोई ये जानने के लिए बेताब हैं, आखिर दोनों के बीच क्या हुआ क्या है. अब फरदीन और नताशा के अलग होने की वजह भी सामने आ गई है. उनके एक अजीज दोस्त ने ये खुलासा किया है कि आखिर दोनों के बीच मतभेद क्यों हुए और क्यों बात तलाक तक पहुंच गई.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. शादी के 18 साल बाद दोनों अब अपने रिश्ते को खत्म करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहा हैं. दोनों के बीच आखिर क्या हुआ, अब इसकी वजह का खुलासा हो गया है.
फिरोज खान के निधन के बाद आने लगी थी रिश्ते में दरार
रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल 2009 में फिरोज खान के निधन के बाद फरदीन और नताशा को अपनी शादीशुदा जिंदगी में पहली बार खटास महसूस होने लगी थी.
अभी तक फाइल नहीं हुआ है तलाक
फरदीन खान के फैमिली फ्रेंड ने ये खुलासा किया है कि आखिर क्यों दोनों अलग हो रहे हैं. जूम डिजिटल की रिपोर्ट की मानें तो फरदीन और नताशा की तरफ से अभी तक तलाक के लिए फाइल नहीं किया गया है. क्योंकि ये अभी भी साफ नहीं है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से इसे दायर करने के लिए तैयार हैं या क्या दोनों में एक फैमिली इसका विरोध करेगी.
ये है तलाक की वजह!
फरदीन खान के फैमिली फ्रेंड ने बताया कि दोनों के रिश्ते में तब कड़वाहट आ गई थी जब नताशा और फरदीन के बीच अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर अनबन हो गई थी. नताशा चाहती थीं कि उनके बच्चे दुबई में पढ़ाई करें और फरदीन चाहते थे कि वे मुंबई में पढ़ाई करें. दूरियों ने उनके बीच दरार बढ़ा दी और उन्होंने खुद को एक लवलेस मैरिज में पाया. उन्होंने आगे कहा, अगर वे पीड़ित हैं, तो क्या अलग हो जाना और नए सिरे से जीवन शुरू करना बेहतर नहीं होगा?
सुलाह का लाख बार की कोशिश
जब सूत्र से पूछा गया कि क्या फरदीन और नताशा एक-दूसरे से बात करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि कपल की बातचीत काफी हद तक उनके बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दोनों परिवार इस समय तनाव में हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अब वापस लौटना संभव नहीं है. हालांकि फरदीन और नताशा ने कई बार सुलह करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी शादी को एक और मौका देने में सफल नहीं हो सके.
मुमताज की बेटी हैं नताशा
आपको बता दें नताशा दिग्गज अदाकार मुमताज की बेटी हैं. नताशा और फरदीन की शादी साल 2005 में बहुत ही लैविश अंदाज में हुई थीं. हालांकि, फरदीन और नताशा दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.