Breaking News

हमें किसी पद की परवाह नहीं, ममता बनर्जी बोली- मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेगा ‘INDIA’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) भाजपा को हराने में सफल रहेगा।

नेशनल डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि अगले साले होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) भाजपा को हराने में सफल रहेगा। उन्होंने ‘जीतेगा भारत’ के नारे को दोहराया। बनर्जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका सारा ध्यान ‘‘किसी पद की इच्छा रखने के स्थान पर गठबंधन (इंडिया) की जीत पर है।” मणिपुर संकट को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हमला जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गई है।

हमें किसी पद की परवाह नहीं है
बनर्जी ने जानना चाहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा में 160 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बावजूद केन्द्र सरकार ने वहां केन्द्रीय दलों को क्यों नहीं भेजा है। उन्होंने कहा, ‘‘26 राजनीतिक दलों ने जो गठबंधन (इंडिया) बनाया है, मैं उससे खुश हूं। अब से हमारा नारा होगा ‘जीतेगा भारत’। भविष्य में हमारे सभी कार्यक्रम ‘इंडिया’ के बैनर तले होंगे।” विपक्षी गठबंधन के सबसे मुखर नेताओं में शामित ममता बनर्जी ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘हमें किसी पद की परवाह नहीं है; हम सिर्फ हमारे देश में शांति और भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

भाजपा हारेगी, भारत जीतेगा और ‘जीतेगा भारत’
भाजपा सरकार ने शालीनता की सभी हदें पार कर दी हैं और अब समय आ गया है कि लोग उन्हें सत्ता से हटा दें।” बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें याद रखना चाहिए कि अगर 2024 में भाजपा सरकार की सत्ता में वापसी होती है तो हमारे देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा। हमें उन्हें सत्ता से बाहर फेंकना होगा। इसलिए मैं आज आह्वान कर रही हूं… भाजपा हारेगी, भारत जीतेगा और ‘जीतेगा भारत’। मैं भाजपा को हराने के लिए गठबंधन ‘इंडिया’ बनाने पर 26 राजनीतिक दलों को बधाई देती हूं।”

‘बेटी बचाओ’ अभियान अब ‘बेटी जलाओ’ में बदला
पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने मणिपुर के साथ एकजुटता प्रदर्शित की और कहा कि विपक्षी गठबंधन का प्रत्येक नेता मणिपुर के साथ है। बनर्जी ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं बंगाल और ‘इंडिया’ की ओर से मणिपुर के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहती हूं। मणिपुर में हमने जो अराजकता देखी है, उसकी कड़े शब्दों में आलोचना होनी चाहिए। केन्द्र सरकार का ‘बेटी बचाओ’ अभियान अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गया है।”

महिलाओं के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा 
उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति देश में उनके प्रति भाजपा की नीतियों को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर में हमारी बेटियां मर रही हैं और केन्द्र की भाजपा सरकार के शासन में यह एकमात्र घटना नहीं है। यहां तक कि बिल्कीस बानो मामले में इस सरकार ने बलात्कारियों को छोड़ दिया। ऐसे ही, हमारी महिला पहलवानों के प्रदर्शन के बावजूद मुख्य आरोपी भाजपा सांसद को जमानत मिल गई है।” बनर्जी ने कहा कि गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों द्वारा शासित राज्य के मुख्यमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल इस दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close