क्राइम

ग्वालियर हत्याकांड: दोस्त के साथ प्रेमिका ने भी की साजिश, प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही मिला सुकून, गिरफ्तार

ग्वालियर के चिराग हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी प्रेमिका भी उसकी मौत की साजिश में शामिल थी. उसके दूसरे प्रेमी और मृतक के दोस्त ने हत्या के बाद प्रेमिका से कहा था कि उसकी टेंशन अब खत्म हो गई. पुलिस ने प्रेमिका सृष्टि को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिराग हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी. अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंश जादौन ने थाने में खुदकुशी की कोशिश की. उसने हवालात के अंदर चादर से फंदा बनाया और फिर गले में डाल बाल्टी पर चढ़कर कूद गया. गनीमत रही कि वक्त रहते सिपाहियों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने आनन-फानन में अंकित को उतारा. पुलिसकर्मियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत पहले से बेहतर है. अंश अपने दोस्त चिराग की हत्या के सिलसिले में पुलिस रिमांड पर है. मुख्य आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसकी और मृतक दोनों की प्रेमिका सृष्टि को भी हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि, अंश ने 8 जुलाई को अपने दोस्त चिराग शिवहरे की हत्या की. उसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे विश्वविद्यालय थाने की हवालात में रखा है. यहां 14 जुलाई की रात उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे ठंड लग रही है. इस पर पुलिसकर्मियों से उसे एक चादर दे दी. 15 जुलाई की सुबह 11:30 बजे अंश ने उसी चादर से फंदा बनाया. उसके उसने बाल्टी पर चढ़कर फंदे को अपने गले में डाला और फिर नीचे कूद गया. इधर, इस मसले से मचे शोर-शराबे को सुनकर बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में अंदर पहुंचे. उन्होंने अंश के गले से फंदा निकाला और उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत बेहतर है.

हत्या का बाद प्रेमिका को बोला- काम तमाम हो गया, तुम्हारा टेंशन खत्म
चिराग हत्याकांड में पुलिस पूछताछ के दौरान अंश ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अंश ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने अपनी प्रेमिका सृष्टि को फोन लगा कर कहा था कि ‘काम तमाम हो गया अब तुम्हारा टेंशन खत्म.’ इसी खुलासे के आधार पर विश्वविद्यालय पुलिस ने चिराग हत्याकांड में उसकी प्रेमिका सृष्टि को भी हत्या के षड्यंत्र का आरोपी बनाया है. पूछताछ में अंश ने बताया कि उसने चिराग को कार में गोली मारी. फिर लाश को कार में लेकर घूमता रहा.

कंडे खरीदकर जला दी लाश
रात में उसने एक जगह से कंडे खरीदे और फिर कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे चिराग का शव रखकर उसे जला दिया. दूसरे दिन उसने चिराग की हड्डियों को भी पानी में डालकर बहा दिया था. एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक इस हत्याकांड में अंश की प्रेमिका सृष्टि की भूमिका सामने आई है. यही वजह है कि उसे भी इस हत्या के मामले में षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया है. सृष्टि को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद इसमें अगर और भी लोगों की भूमिका सामने आएगी तो उनके खिलाफ भी केस कायम कर गिरफ्तारी की जाएगी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close