भारत बंद मोदी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश है : सुरजेवाला

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भारत बंद को मोदी सरकार के खिलाफ ‘जनआक्रोश’ करार दिया
बेंगलुरु
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत बंद को मोदी सरकार के खिलाफ ‘जनआक्रोश’ करार दिया। सुरजेवाल ने बुधवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह केवल एक बंद नहीं है। यह एक जन आक्रोश है और सही रास्ते पर चलने का आह्वान है।” यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन में ‘वादा खिलाफी और आर्थिक विश्वासघात’ के प्रति लोगों के गुस्से को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ से अधिक श्रमिकों और किसानों द्वारा समर्थित और इंटक, सीटू, एटक, सेवा और एचएमएस सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत यह बंद भाजपा की श्रमिक-विरोधी और किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह़वान करता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास को अवरुद्ध कर दिया है, नौकरियां छीन ली हैं और आर्थिक अशांति को जन्म दिया है।देश के सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में 30 लाख से अधिक रिक्त पद हैं लेकिन सरकार उन्हें भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि सशस्त्र बलों में 1.55 लाख, रेलवे में 2.5 लाख से ज़्यादा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 85,000 से ज़्यादा पद रिक्त हैं। जब बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर है तो मोदी सरकार इन पदों को क्यों नहीं भर रही है। देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी है, जो 45 वर्षों में सबसे अधिक है। इसके बावजूद सरकार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश की 77 प्रतिशत संपत्ति पर शीर्ष 10 प्रतिशत लोगों का कब्जा है , जबकि निचले 15 प्रतिशत केवल 13 प्रतिशत पर गुजारा करते हैं।