मनोरंजन

कभी बनी अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बहन, कभी ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क, फोटो में नजर आ रही लड़की को पहचाना?

फोटो में नजर आ रही ये मासूम लड़की फिल्म इंडस्ट्री में मेन लीड रोल से लेकर दादी तक के किरदार निभा चुकी हैं. 90 के दशक में ये लड़की हर फिल्म में हीरो की मां की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. ये लड़की पिछले 51 सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. आपने पहचाना क्या?

नई दिल्ली

बेहद कम उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली फोटो में नजर आ रही ये लड़की फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अपने एक्टिंग करियर में इस लड़की ने इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. राजेश खन्ना संग भी ये लड़की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुकी हैं. अपने एक्टिंग करियर में ये एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन से लेकर दिलीप कुमार तक की ऑनस्क्रीन बहन बन वाहवाही लूट चुकी हैं. एक फिल्म में तो इस एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार भी निभाया था. फोटो में नजर आ रही इस लड़की को पहचाना?

इस मासूम लड़की ने साल 1963 से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. अपने एक्टिंग करियर में ये एक्ट्रेस तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड और साइड रोल निभा चुकी हैं. फिल्मों के अलावा इस एक्ट्रेस ने टीवी शोज में भी काम किया हैऔर अब तो ओटीटी में डेब्यू भी कर चुकी है. अगर अब भी नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘तकदीर’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली फरीदा जलाल हैं. इस फिल्म के बाद इन्होंने ‘अराधना’, ‘बॉबी’, ‘मजबूर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार किरदार निभाए थे.

एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई
फरीदा जलाल ने 73 साल की उम्र में 50 सालों तक अभिनय की दुनिया में अपना हुनर आजमाया. अपने खूबसूरत अभिनय सफर में ये एक्ट्रेस 30 बार मां पर्दे पर मां की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. इनकी भोली सूरत और सौम्य आवाज का हर कोई दीवाना था. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी फरीदा अपने काम से पहचानी जाती हैं. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में पढ़ाई तक छोड़ दी थी.

rajesh khanna

फरीदा जलाल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है.
राजेश खन्ना संग किया था रोमांस
फरीदा जलाल अपने अभिनय सफर में ‘बहारों की मंजिल’ और ‘महल’ के बाद राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘अराधना’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी और राजेश खन्ना की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह एक फिल्म में ऋषि कपूर संग भी इश्क फरमाती नजर आई थीं. ‘गोपी’ में इन्होंने दिलीप कुमार की बहन का रोल किया, फिल्म ‘पारस’ में संजीव कुमार की बहन बनकर फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा फिल्म ‘मजबूर’ में अमिताभ बच्चन की बहन का किरदार निभाकर इन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close