क्राइम

बेटे को पीट रहा था नशे में धुत्त बाप, दादा आए बीच-बचाव करने तो कर दी हत्या

 टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द ही पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी के गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा. इधर घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चतरा

चतरा जिले में हुए घरेलू विवाद में सिर पर रॉड से हमलाकर पिता की हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में हुई. मौके पर ही पिता की मौत हो गई. वारदात के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इस वारदात की सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचे टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान गांव के काली भुइयां के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, काली का बेटा मुन्नी भुइंया (35 वर्ष) नशे में धुत्त होकर अपने बेटे की पिटाई कर रहा था. इसी दौरान काली बीच बचाव करने पहुंचा. यह बात मुन्नी को नागवार गुजरी. इसके बाद मुन्नी ने आव देखा न ताव. अपने पिता के सिर पर रॉड से वार कर दिया. रॉड का वार इतना जोरदार था कि काली बुरी तरह जख्मी हो गया और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.

टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द ही पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी के गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा. इधर घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close