जया की धमकी, परवीन बॉबी-रेखा हुईं बाहर, हेमा मालिनी संग साजिश कर फिर सुपरस्टार बन गए अमिताभ बच्चन!

Amitabh Bachchan Rejected Work with Rekha: करीब 4 दशक पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रेखा (Rekha) संग काम करने से मना कर दिया था. अमिताभ के उस फैसले को लेकर डायरेक्टर राज एन सिप्पी काफी हैरान थे. वहीं रेखा को पता चली तो वो शॉक्ड हो गई थी. रेखा को बाहर निकवाने के बाद अमिताभ ने हेमा मालिनी संग काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की थीं.
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम करने से साफ शब्दों में इनकार कर दिया था.
नई दिल्ली
बॉलीवुड में जब भी लव ट्रायंगल की बात होती तो, उन किस्सों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) के नाम जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. कभी एक वक्त था जब अमिताभ- रेखा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा जाया करती थीं. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी लेकिन दोनों की लाइफ में एक वक्त ऐसा आया कि बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी एक दूसरे के साथ करने से डायरेक्टर को सीधे मुंह मना कर दिया. उनसे एक साल 1982 में रिलीज हुई की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ (Satte Pe Satta) थी.
जी हां आपने सही पढ़ा. कहा जाता है कि 1981 में डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म ‘सिलसिला’ (Silsila) रिलीज होने के बाद डायरेक्टर राज एन सिप्पी ने अमिताभ-रेखा के संग एक फिल्म बनना चाहते थे, जिसका नाम सत्ते पे सत्ता’ था. हालांकि आखिर में ये फिल्म अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी के साथ रिलीज हुई थी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में अमजद खान (Amjad Khan), सचिन (Sachin) , शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur, सारिका (Sarika), प्रेमा नारायण (Prema Narayan), कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) लीड रोल में थे.
IMDB.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर रेखा-अमिताभ की जोड़ी के साथ इस फिल्म को बनना चाहते थे. हालांकि अमिताभ सामने आकर इस फिल्म में रेखा के साथ करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन दोनों अमिताभ की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पूथल मचा हुआ था. रेखा के साथ कथित लव अफेयर की खबरों की वजह से उनकी शादी टूटने वाली थी. ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि रेखा के साथ काम कर वह इन अफवाहों को और हवा दें. इसके साथ कहा तो ये भी जाता है कि जया ने रेखा के साथ काम करने से उन्हें शख्त हिदायत दे रखी थी. इस वजह अमिताभ ने खुद सामने आकर रेखा को इस फिल्म से निकला दिया.

फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ जया बच्चन ने भी काम किया था
रिपोर्ट् की मानें तो ‘सत्ते पे सत्ता’ रेखा के बाद डायरेक्टर परवीन बॉबी संग इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया हालांकि उनकी मंसा भी धरी की धरी रह गई और इस तरह आखिर में ये अमिताभ बच्चन की सिफारिश के बाद हेमा मालिनी की झोली में चली गई. बता दें कि साल 1982 में अमिताभ-हेमा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सुपरहिट बन गई. रेखा-परवीन को फिल्म से बाहर निकलवा कर हेमा मालिनी संग अमिताभ की रणनीति कामयाब रही. वह एक और सुपरहिट फिल्म देख एक बार फिर सुपरस्टार बन गए.