क्राइम

पुलिस प्रताड़ना! 10 साल के बच्चे पर चोरी का आरोप, परिवार ने उठायाआत्मघाती कदम, 3 की मौत

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक ही परिवार के 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया. इस दौरान पति पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई जबकि उनके साथ गया नाबालिक बच्चा ट्रेन आती देख भाग गया. इस कारण उसकी जान बच पाई. बच्चे ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई थी. उसने बच्चे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे परिवार को प्रताड़ित किया. इस कारण परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

 टीकमगढ़ के मातौल गांव में लक्ष्मण नामदेव उसकी पत्नी रजनी और बेटी मिनी ने सुसाइड कर लिया.

टीकमगढ़.

टीकमगढ़ से दर्दनाक खबर आई है. यहां एक परिवार के 3 लोगों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इसमें पति-पत्नी और एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई. जबकि बेटा ट्रेन को आता देख रेलवे ट्रैक से भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  बच्चे ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

टीकमगढ़ के कुड़ीला थाना इलाके के मातौल गांव में पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. आरोप ये है कि पुलिस से तंग आकर एक ही परिवार के 3 लोग ट्रेन के सामने कूद गए. यहां रहने वाले लक्ष्मण नामदेव उनकी पत्नी रजनी नामदेव और नाबालिग बेटी मिनी नामदेव ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. परिवार के साथ बेटा भी आत्महत्या के लिए गया था, लेकिन ट्रेन को सामने आता देख वह भाग गया. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस वजह से परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले मातौल गांव के ही राकेश रिछारिया के घर में चोरी हुई थी. इसमें मृतक लक्ष्मण नामदेव के नाबालिग बेटे पर चोरी का आरोप लगाया गया था. इसके बाद पुलिस परिवार से मामले की पूछताछ कर रही थी. पुलिस कार्रवाई से प्रताड़ित होकर परिवार ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया. इसमें परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

बच्चे पर चोरी के आरोप में पुलिस ने परिवार को किया प्रताड़ित
नाबालिग बेटे का कहना है 3 दिन पहले खेलते समय उसकी गेंद राकेश रिछारिया के घर में चली गई थी. उसे उठाने के लिए वह उनकी ड्रेसिंग के पास पहुंचा था. वहां दादी भी थीं उन्होंने कहा था कि अब मत आना नहीं तो चोरी का इल्जाम लगा देंगे. इसके बाद पूरे परिवार को चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी दी थी. साथ ही कहा था कि गर्म तेल करके कढ़ाई में हाथ डालेंगे जिससे छाले पड़ेंगे सच बताओ. इसके बाद पुलिस थाने में चोरी की शिकायत कर दी गई. तभी से पुलिस उसके माता पिता और पूरे परिवार को लगातार परेशान कर रही थी. एसपी रोहित काशवानी का कहना है  मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button