World News

रूस की अर्थव्यवस्था को एक और झटका! US ने मॉस्को से तेल के आयात पर लगाया बैन- सूत्र

यूक्रेन पर रूस के हमले से अमेरिका इस कदर नाराज है कि एक के बाद एक वह मॉस्को पर कड़े प्रतिबंध लगा रहा है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.  रूस के हमले के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से कई बार रूस से आयात में कटौती का अनुरोध किया है.

वॉशिंगटन:

यूक्रेन पर रूस के हमले (Ukraine-Russia War) के जवाब में रूस की अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसने के लिए अमेरिका (America) एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहा है. पुतिन (Vladimir Putin) को एक और बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है, सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

रूस के हमले के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से कई बार रूस से आयात में कटौती का अनुरोध किया है, जिसके बाद अमेरिका यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.

रूस के वित्तीय क्षेत्रों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाने के बावजूद ऊर्जा निर्यात के जरिए रूस के पास नकदी का प्रवाह जारी है, इसलिए अमेरिका रूस से आयात होने वाले तेल पर बैन लगाने का फैसला लेने जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि बाइडन मंगलवार को ही रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि यूरोपीय देश काफी हद तक ऊर्जा आपूर्ति के लिए रूस पर निर्भर हैं. यूरोप अपनी खपत की करीब एक-तिहाई प्राकृतिक गैस रूस से लेता है.

उधर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी शेल ने मंगलवार को रूस से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खरीद बंद करने की घोषणा की.  एक बयान में शेल ने कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से रूस से सभी हाइड्रोकॉर्बन, कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और प्राकृतिक गैस की खरीद बंद करेगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button