‘तकलीफ, जिंदगी की उलझन…’ आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर छलका पहली पत्नी राजोशी का दर्द, तोड़ी चुप्पी

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी ने शादी के बाद पहली पोस्ट शेयर की है. एक्ट्रेस ने जिंदगी की गहराईयों पर बात की है. आशीष ने 60 की उम्र में रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है.
मुंबई.
60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी इस समय सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. गुरुवार को आशीष की शादी की खबर सामने आई थी. आशीष ने कोलकाता की रहने वाली रुपाली बरुआ से शादी की है, जो फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. शादी के बाद का दोनों का दूल्हा-दुल्हन के रूप में एक फोटो सामने आया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आशीष की शादी के बाद से ही उनकी पहली पत्नी राजोशी भी चर्चा में आ गई हैं. अब पहली बार राजोशी का शादी के बाद एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वे अपने दिल की बात बयां कर रही हैं.
आशीष ने पहले राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी और इनका एक 23 साल का बेटा है. राजोशी भी कलाकार हैं और कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. आशीष की जैसे ही दूसरी शादी की खबर सामने आई, तब से ही राजोशी को लेकर लोगों के मन में सवाल आने लगे थे. राजोशी ने गुरुवार को इंस्टास्टोरी पर मन की कुछ बातें लिखीं. इसके साथ ही उन्होंने अपना एक नया फोटो शेयर कर उसके साथ एक मीनिंगफुल कैप्शन भी दिया.
जिंदगी में शांति बनी रहे
सबसे पहले राजोशी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर क्या बातें लिखीं वे आपको बताते हैं. राजोशी ने दो पोस्ट शेयर किए. पहले में उन्होंने लिखा, ‘सही शख्स कभी यह सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं. वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जो उन्हें पता है कि वह आपको तकलीफ देगा. याद रखिए.’ इसके बाद उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘ओवरथिंकिंग और डाउट आपके दिमाग से अब बाहर निकल गया हो. शायद कंफ्यूजन की जगह अब क्लैरिटी आ गई होगी. शांति आपकी जिंदगी में रहे. आप बहुत समय से मजबूत रहे हैं और अब यह समय है शुभकामनाएं लेने का. आप यह डिजर्व करते हैं.’
