क्राइम

जीजा ने पहले जमकर पिलाई शराब, फिर अपने चार दोस्तों संग किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शख्स ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपनी ही साली के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि जीजा ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में अपने साथियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

– महिला से गैंगरेप के आरोपी जीजा और उसके दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा.

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से गैंगरेप का एक एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जीजा ने ही अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर शादीशुदा साली के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना इटावा जिले के बसरेहर इलाके की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी जीजा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है.

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसका पति से अलगाव चल रहा था, जिसके बाद वह अपने जीजा के पास आकर के रहने लगी. मंगलवार की रात बहन के ससुर ने उसके घर रहने आपत्ति जताई तो जीजा उसे छोड़ने के लिए साथ चल दिया. आरोप है कि जीजा ने उसे पहले शराब पिलाई. उसके बाद मंदिर के पीछे एक मकान में ले गया जहां उसके चार दोस्त भी पहुंचे। सभी ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. पीड़िता को बुधवार सुबह जब होश आया तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसएसपी संजय कुमार बताया कि एक 32-33 साल की महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके बहन के पति यानी जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम किया गया है. जिसके बाद बसरेहर थाने में 376 डी का अभियान पंजीकृत करते हुए सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है. महिला का मेडिकल करवाकर 176 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की जा चुकी है. इस मामले में सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button