क्राइम

आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप मामले में 7 गिरफ्तार

बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि कांड में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. एक आरोपी को महिला पहचान रही थी. पहले उसे ही गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर सभी 7 आरोपियों को दबोच लिया गया.

साहिबगंज.

जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी. ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी दरिंदों को दबोच लिया गया है.

बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि कांड में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. एक आरोपी को महिला पहचान रही थी. पहले उसे ही गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर सभी 7 आरोपियों को दबोच लिया गया. मामले में 7 आरिपोयों की गिरफ्तारी की गई है. सभी ने अपने जुर्म भी कबूल किया है.

महिला के साथ गैंगरेप
दरअसल, बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला पति के साथ बोरियो थाना क्षेत्र स्थित मायके गई थी. वहां गांव के बगल में मेला लगा है. पति-पत्नी गुरुवार को मेला घूमने गए थे. वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में तीन बाइक पर सवार 6-7 युवक आए और महिला के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर दंपति के साथ मारपीट की गई. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. फिर सभी युवक बाइक से फरार हो गए.

दर्ज किया गया केस
महिला के पति ने बोरियो थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल चल रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button