राहुल गांधी ने पूछा- क्या पीएम और गृह मंत्रालय के पास जा रहा था पेगासस का डेटा?

नई दिल्ली,
पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसले सुनाते हुए केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सरकार को हर बार छूट नहीं मिल सकती। जांच के लिए बनाई गई कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व जस्टिस आरवी रवींद्रन करेंगे। इस बीच पेगासस मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।
Pegasus was used against CMs, former PMs, BJP's ministers among others. Was PM & HM getting the data obtained through use of Pegasus? If the data of phone tapping of Election Commission, CEC & Opposition leaders are going to PM, then it's a criminal act: Rahul Gandhi, Congress pic.twitter.com/dUEmyYsgtw
— ANI (@ANI) October 27, 2021
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘पेगासस मामले देश के लोकतंत्र पर हमला है, संसद में हमले तीन सवाल उठाए थे। पेगासस को किसने खरीदा, किस-किस के फोन टैप किए गए और किन-किन पर इस मालवेयर का इस्तेमाल हुआ। पेगासस को लेकर एक लिस्ट भी सामने आई थी जिसमें चीफ जस्टिस, पूर्व प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, भाजपा नेताओं व कई विपक्षी नेताओं की जासूसी पेगासस से की गई थी।’ राहुल ने आगे कहा, ‘हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर मुद्दे की जांच स्वीकार कर ली है, हम संसद में फिर इस मुद्दे को उठाएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि संसद में इस पर बहस हो, हालांकि मेरा यकीन है कि बीजेपी इस बहस को पसंद नहीं करेगी।’
We are happy that Supreme Court has accepted to look into the Pegasus issue. We will raise this issue again in Parliament. We will try to have a debate in Parliament. I am sure the BJP will not like to have a debate on this: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/31ysoreg1E
— ANI (@ANI) October 27, 2021
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पेगासस का इस्तेमाल मुख्यमंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों, भाजपा के मंत्रियों सहित अन्य के खिलाफ किया गया था। क्या पीएम और एचएम पेगासस के इस्तेमाल से डेटा प्राप्त कर रहे थे? अगर चुनाव आयोग, सीईसी और विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग का डेटा पीएम के पास जा रहा है, तो यह एक आपराधिक कृत्य है। पेगासस ने भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता को कुचलने का प्रयास किया।’ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया है।