खेल

मयंक अग्रवाल या केएल राहुल कौन होगा शुभमन गिल का बेहतर रिप्लेसमेंट, पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने दिया जवाब

नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। गिल के चोटिल होने के बाद इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है कि उनको प्लेइंग इलेवन में कौन रिप्लेस करेगा। भारतीय टीम के पास मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में दो बैकअप ओपनर मौजूद हैं, जबकि कप्तान विराट कोहली के पास हनुमा विहारी का भी ऑप्शन मौजूद है। कई पूर्व क्रिकेटर इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय दे चुके हैं। इस कड़ी में अब भारत के पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने भी शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर राहुल और मयंक में से अपना फेवरेट सलामी बल्लेबाज चुना है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘आपके पास मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में सीधे दो ऑप्शन मौजूद हैं। मेरा वोट मयंक अग्रवाल के साथ है क्योंकि भले ही उन्होंने दो या तीन बार खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनका ओवरऑल प्रदर्शन भारत में और खासतौर पर विदेशी में काफी शानदार रहा है। अगर बात केएल राहुल की करें तो देखिए उन्होंने अपनी जिंदगी में ओपन किया है या फिर टॉप ऑर्डर में खेले हैं चाहे कर्नाटक टीम के लिए या फिर भारत की तरफ से टेस्ट और व्हाइट बॉल क्रिकेट में।’

दीपदास गुप्ता ने केएल राहुल की टेक्निक पर बात करते हुए कहा, ‘लेकिन वह जिस तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं उनकी तकनीक थोड़ी बदल गई है, वह ज्यादा अटैकिंग हो गए हैं। उनकी अटैकिंग टेक्निक सुधरी है, लेकिन उनकी डिफेंसिव टेक्निक उस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। इस वजह से ही मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में कम से कम केएल राहुल मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं।’ भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button